CM के सामने खुशी से खिल उठी खिलेश्वरी, कहा- जल जीवन मिशन से बड़ी राहत

रायपुर। 'जल जीवन मिशन' के तहत जब घर में नल आया तो गांव मटिया की खिलेश्वरी की जिंदगी खुशियों से खिल उठी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय से आयोजित विभिन्न जिलों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन योजना से लाभान्वित अनेक हितग्राहियों से चर्चा भी की।
इसी क्रम में धरसींवा विकासखंड के मटिया गांव की खिलेश्वरी देशमुख ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बताया कि उनके गांव में पीने के पानी की बड़ी समस्या थी, परंतु इस योजना से घर में नल कलेक्शन पहुंचे और हमारी समस्या का समाधान हुआ है। उसने बताया की योजना से पहले पीने के पानी के लिए हमें एक से डेढ़ किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। बरसात के समय कीचड़ भरे रास्तों से होकर पीने के पानी की व्यवस्था करनी पड़ती थी। प्रत्येक घर में इस योजना से नल कनेक्शन पहुंचने से अब हमें इस समस्या से निजात मिला है।
उसने बताया कि इस योजना के आरंभ होने से पहले हमारे घरों में शौचालय तो बनाये गए थे लेकिन पानी की अनुपलब्धता के कारण हम शौच के लिए खुले में जाने को मजबूर थे। इस योजना से हमें पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने लगा है, हैंडपंप में लगने वाली लंबी कतारों से समय की हानि होती थी, साथ ही भीड़ बढ़ने पर विवाद की स्थिति भी बन जाती थी और विलंब होने पर घर में परिजनों से भी डांट मिलती थी। घर-घर नल का कनेक्शन पहुंचने पर अब इन समस्याओं से हमें बहुत राहत मिली है।
इस पर प्रसन्नता जताते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने खिलेश्वरी से कहा कि आपने बहुत ही व्यवहारिक समस्याओं का उल्लेख किया है। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि आप सभी महिलाओं को शासन की इस योजना का लाभ मिला, इसके लिए सभी को बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS