'खूनी चौराहे' की भेंट चढ़ी बुजुर्ग महिला, ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत

खूनी चौराहे की भेंट चढ़ी बुजुर्ग महिला, ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत
X
रायपुर का टाटीबंध चौराहा नासूर बन चुका है। निर्माण में विलंब और सर्विस लाइन की रखरखाव में खामियों ने इलाके को खूनी बना दिया है। यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं।

रायपुर: टाटीबंध चौराहा नासूर बन चुका है। निर्माण में विलंब और सर्विस लाइन की रखरखाव में खामियों ने इलाके को खूनी बना दिया है। सोमवार को इस चौराहे पर स्कूटी सवार एक महिला की जान चली गई। इसके तीन दिन पूर्व ही सरोना शराब दुकान के पास पैदल जा रहे सुंदर नगर निवासी बुजुर्ग को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई थी।

उल्लेखनीय है कि फ्लाईओवर निर्माण की वजह से पूरे मार्ग में आवागमन प्रभावित हो रहा है। निर्माण में देर होने की वजह से जहां लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है, वहीं सड़क दुर्घटनाएं भी ज्यादा हो रही हैं। पुलिस के मुताबिक सड़क दुर्घटना में 63 वर्षीय पुनई बाई नामक महिला की मौत हो गई। महिला अपने पति के साथ एक्टिवा से दुर्ग कुम्हारी से खमतराई स्थित अपने गांव कंडरका जा रही थी। इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक्टिवा को पीछे से ठोकर मार दी। ट्रक की ठोकर लगने से एक्टिवा सवार महिला गिर गई और उसका सिर ट्रक के सामने के पहिए की चपेट में आकर कुचल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला का पति सेवानिवृत्त डिप्टी रेंजर है। घटना दोपहर 2.30 बजे की बताई जा रही है।

इसलिए हो रहे एक्सीडेंट

इस मार्ग पर हादसे की बड़ी वजह सर्विस रोड की जर्जर हालत है। सर्विस रोड जर्जर होने की वजह से दोपहिया वाहन चालक हाईवे में वाहन चलाने को मजबूर होते हैं। मार्ग व्यस्त होने से रायपुर से दुर्ग रोड पर भारी वाहनों का दबाव रहता है। एक-दूसरे को साइड देने के चक्कर में भारी वाहनों के चालक लापरवाही बरतते हैं और दोपहिया वाहन इसकी चपेट में आ जाते हैं, जिससे आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं।

धूल का गुबार भी एक बड़ा कारण

रायपुर से दुर्ग जाने वाले मार्ग पर दिन-रात वाहनों की आवाजाही से धूल का गुबार उड़ता रहता है। इसके चलते विजिबिलिटी कम हो जाती है। इस वजह से कई बार सामने जा रहे वाहन पीछे के वाहन चालक को नहीं दिखते। इसके अलावा इस मार्ग पर वाहनों की गति इतनी तेज रहती है कि अचानक वाहन को कंट्रोल करना मुश्किल होता है। इस कारण भी यहां सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

फ्लाईओवर पूरा होने लगेंगे दो माह से ज्यादा

उल्लेखनीय है कि रायपुर कलेक्टर ने टाटीबंध चौक पर सर्विस रोड को तत्काल ठीक करने के साथ फ्लाईओवर का काम हर हाल में 26 जनवरी तक पूर्ण करने निर्देश दिए थे। फ्लाईओवर निर्माण को लेकर एनएचएआई अफसरों का कहना है कि फ्लाईओवर का काम पूरा होने में दो से ढाई महीने का समय लग सकता है। इस लिहाज से मार्च तक निर्माण पूरा होने की संभावना है।

थोड़ा समय लगेगा

टाटीबंध में फ्लाईओवर के साथ सर्विस रोड का निर्माण चल रहा है। काम जल्द से जल्द पूरा हो, इसे ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। निर्माण कंप्लीट होने में दो से ढाई महीने का समय लग सकता है।

Tags

Next Story