खुज्जी विधायक छन्नी साहू मोपेड से 140 किलोमीटर का सफर तय कर विधानसभा पहुंची...देखिये वीडियो

अंबागढ़ चौकी। अपनी सुरक्षा लौट चुकी जिले की खुज्जी विधायक छन्नी साहू आज 140 किलोमीटर का सफर तय करते हुए राजधानी के लिए अपनी ही मोपेड से रवाना हुई। प्रदेश में पहली बार किसी विधायक ने अपनी ही सरकार में सुरक्षा को त्याग कर इस तरह का तेवर अख्तियार किया है। फरवरी माह के शुरुआत से ही विधायक श्रीमती छन्नी साहू अपने इलाके में बगैर सुरक्षा के ही अपनी मोपेड स्कूटी गाड़ी से ही जनसंपर्क कर रही है।
गौरतलब है कि खुज्जी विधानसभा क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा नक्सल प्रभावित है उन्होंने इस खतरे को भी नजरअंदाज करते हुए अपनी जनता के बीच बगैर सुरक्षा के रहने को प्राथमिकता दे दी है। आज सोमवार से से शुरू हो रहे बजट सत्र में शामिल होने विधायक छन्नी साहू मोपेड से ही रायपुर के लिए रवाना हुई इस दौरान उन्होंने चर्चा करते हुए कहां कि मैं अपनी सुरक्षा पुलिस प्रशासन को लौटा चुकी हूं। इसलिए अब अपने पास उपलब्ध संसाधनों के साथ ही वे रायपुर रवाना हो रही हैं। देखिये वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS