लबालब भरा खूंटाघाट बांध : रपटा में छलकने लगा पानी, सैकड़ों गांवों के किसानों के चेहरे खिले, रबी फसल के लिए मिलेगा पर्याप्त पानी

प्रेम सोमवंशी- कोटा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में भारी बारिश चलते गांधी जलाशय यानी खूंटाघाट बांध लबालब भर गया। बांध के भरने की खुशी सवा दो सौ गांवो के सैकड़ों किसानों के चेहरों पर साफ महसूस की जा सकती है। जिससे खरीफ फसल की चिंता खत्म हो गई है। अगर आगे भी इसी तरह बारिश होती रही तो किसानों को रबी की फसलों के लिए भी पर्याप्त पानी मिल सकेगा।
मिली जानकारी के अनुसार खूंटाघाट बांध से बिलासपुर जिले की सीपत-मस्तूरी विधानसभा क्षेत्रों की सवा दो सौ से अधिक गांवों के सैकड़ों किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलता है। खूंटाघाट बांध में भरे पानी से ही इस क्षेत्र के किसानों की जीवन की दशा और दिशा तय होती है। सावन के अंतिम दिनों में सीपत मस्तूरी क्षेत्र के किसानों की ओर से खेती की सिंचाई के लिए पानी की मांग की जा रही थी। किसानों के पानी को मांग को देखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान ने खूंटाघाट डेम के बडी नहर गेट को खोल दिया है।
रबी फसल के लिए मिलेगा पर्याप्त पानी
इस साल सावन माह बीतने के बाद बांध में पानी का भराव हो चुका था। भादो में शुरुआती दिनों में हुई अच्छी बारिश से बांध के जल स्तर में खासी बढ़ोत्तरी हुई। ताजा आंकड़ों के मुताबिक बांध में कुल क्षमता के 100 फीसदी पानी का भराव हो चुका है। केचमेंट एरिया के नदी नालों से बांध में अभी पानी आ ही रहा है। बांध में पानी का भराव पूर्ण हो जाने से वेस्टवियर रपटा में पानी का बहाव शुरू हो गया है। हालात ऐसे ही रहे तो इस बार किसानों को रबी फसलों के लिए भी पर्याप्त पानी मिल सकेगा।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS