अपहरण किंग चंदन सोनार गिरफ्तार, उद्योपति प्रवीण सोमानी और शैलेष शाह के बेटे का कराया था अपहरण

अपहरण किंग चंदन सोनार गिरफ्तार, उद्योपति प्रवीण सोमानी और शैलेष शाह के बेटे का कराया था अपहरण
X
10 लाख के इनामी बदमाश की 4 राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश...सिंगरौली में GP पैलेस लीज पर लेकर चला था नेटवर्क...छत्तीसगढ़ के उद्योपति प्रवीण सोमानी और शैलेष शाह के बेटे का कराया था अपहरण...सूरत के हीरा व्यापारी हनीफ हिंगोरा का अपहरण कर करोड़ों में वसूली थी फिरौती….पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। सिंगरौली जिले के बैढ़न से कुख्यात अपहरणकर्ता चंदन सोनार को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चंदन सोनार के गिरोह पर 50 से अधिक अपहरण के मामले देश भर में दर्ज हैं। उसे अपहरण किंग के नाम से जाना जाता है। चंदन की लंबे समय से पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार और गुजरात की पुलिस तलाश कर रही थी। कोलकाता पुलिस ने उस पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।

सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि अंतरराज्यीय बदमाश सिंगरौली से अपना नेटवर्क चला रहा था। लेकिन MP पुलिस को भनक तक नहीं लगी। वह बैढ़न में GP पैलेस 30 साल के लीज पर लेकर नेटवर्क चला रहा था। यहां वह चंद्रमोहन बनकर रह रहा था।

Tags

Next Story