मरीजों और कर्मचारियों से भरे मेडिकल कॉलेज से अपहरण: भर्ती मरीज आर उसके यहयोगियों को बस में बिठाकर ले गए... बेदम पिटाई के बाद लाकर छोड़ गए

कोरबा। छत्तीसगढ़ में अब नित नए-नए किसम के अपराध(crimes) सामने आने लगे हैं। इस बार तो हद ही हो गई। कोरबा जिले मेडिकल कॉलेज अस्पताल से मरीज और उसके परिजनों की किडनैपिंग (Kidnapping )कर ली गई। बाकायदा उनको एक स्कूल बस में भरकर ले जाया गया और बुरी तरह से मारपीट की गई। इस घटना से मेडिकल कॉलेज (Medical College)प्रबंधन और मरीजों में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र (Civil Line police station area)का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, कोरबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती मलेरिया पीड़ित मरीज भागीरथी, रजगामार निवासी और उसके परिजनों की देर रात करीब 11 बजे 6-7 बदमाशों ने मरीजों से भरे अस्पताल से किडनैप कर लिया। बदमाश जब उन्हें उठाकर ले जा रहे थे तो अस्पताल में भर्ती लोग और कर्मचारी तमाशा देखते रहे। किडनैपर्स सभी को अस्पताल से उठाकर स्कूल बस में ले गए। जिसके बाद मरीज समेत उसके बेटे और दोस्त की जमकर पिटाई की। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सभी को अस्पताल के बाहर छोड़कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि, पीड़ित मरीज भागीरथी के बगल वाले बेड में भर्ती युवक की पत्नी से भागीरथी और उसके बेटे समेत दोस्त पर रेप करने का आरोप लगाकर किडनेपिंग और मारपीट की गई है। बहरहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।
जिसे पीड़िता बताया गया वह भी गायब
किडनैपिंग और मारपीट की अचंभित कर देने वाली घटना के बाद, जिस महिला से रेप का आरोप लगाकर इस वारदात को अंजाम दिया गया वह भी आनन-फानन में अस्पताल से गायब हो गई। इस घटना के बाद जिला मेडिकल कॉलेज में हड़कप मच गया। जिसके बाद घटना की सूचना मेडिकल कॉलेज के सह अधीक्षक रविकांत जाटवर ने सिविल लाइन पुलिस को दी है। पुलिस मामले के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS