3 युवकों का अपहरण : मांगी 50 हजार की फिरौती, नहीं दे पाने पर चाकू से किया हमला, दो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, तीन फरार

सुपेला। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई से किडनैपिंग का मामला सामने आया है। यहां कुछ युवकों ने कार को रुकवा कर उसमें बैठे तीन युवकों को चाकू की नोक पर किडनैप कर लिया। इसके बाद किडनैपर्स के चंगुल से जैसे-तैसे दो युवक वह से भाग निकले और एक युवक किडनैपर्स के चगुंल में ही फंसा रहा। किडनैपर्स उसी कार में उसे लेकर पूरी रात घूमते रहे। उन्होंने 50 हजार रुपए की फिरौती भी मांगी और जब फिरौती देने में देरी हुई तो उन्होंने युवक की जांघ में चाकू गोदकर उसे घायल कर दिया। बदमाशों ने धमकी दी कि यदि फिरौती नहीं मिली तो वह उसे जान से मार देंगे। फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन आरोपी फरार है। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का हैं।
पुलिस ने बताया कि, पुराना बिजली ऑफिस कोहका निवासी 24 वर्षीय शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने 30 नवंबर की रात किडनैपिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि वह अपने साथी मनीष बन्सोड़ के साथ दूसरे दोस्त दिनेश को छोड़ने राजनांदगांव जा रहा था। तीनों कोहका मॉल रोड होते हुए जा रहे थे। वह फरीद नगर मैदान के पास पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से दो बाइक में सवार 5 युवक आए और उन्होंने कार को रुकने का इशारा किया। इस पर वह लोग कार को रोक दिए। फिर बाइक में बैठा एक युवक कार के पास आया और कार की चाबी को निकाल लिया। इसके बाद युवक के मना करने पर बाइक में बैठा दूसरा युवक उतर कर कार के पास आया और उसकी गर्दन में चाकू रख के डराने—धमकने लगा। वह उसे कार में बैठने बोला और कार को बाइक सवार युवक चलाने लगा।
पुलिस का सायरन सुन भागे बदमाश
तीनों युवक को किडनैप करके कार सड़क से कुछ दूर पर फरीद नगर मैदान की तरफ ले गए और वह कार रोककर उन लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। इसी दौरान मौका देखकर मनीष और दिनेश वहां से भाग गए। शैलेंद्र को उन लोगों ने पकड़ लिया। उन्होंने शैलेंद्र से रुपए की मांग की, जब शैलेंद्र ने रुपए देने में देरी की तो एक युवक ने चाकू से उसके दाहिने पैर की जांघ में घोंप दिया। इसके बाद उसका मुंह दबाकर उसे कार में घुमाते रहे। देर रात उसे बैकुंठ धाम कैंप की तरफ ले गए। इसी दौरान अचानक पुलिस का सायरन बजने लगा जिसे सुनकर वह लोग युवक को छोड़ वह से भाग गए। इसके बाद शैलेंद्र ने अपने परिजनों को फोन किया और इस घटना के बारे में बताया। सूचना पर शैलेंद्र के परिजन मौके पर वह पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए।
किडनैपिंग में पांच युवक थे शामिल
इसके बाद परिजनों ने इस घटना की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने श्रवण बंगाली, नरेश यादव, वेंकट, आकाश बंजारे और रतन गुप्ता के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया और आरोपियों की तलाश में जुट गई। बदमाशों की पतासाजी के दौरान पुलिस को दो आरोपियों की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी श्रवण और रतन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। वहीं नरेश यादव, वेंकट और आकाश बंजारे फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS