कारोबारी का अपहरण : दुकान से उठा ले गए थे बदमाश, रातभर राजधानी में नाकेबंदी के बाद पुलिस को मिला युवक...

रायपुर- राजधानी रायपुर में बेखौफ बदमाशों ने एक कारोबारी का अपहरण कर लिया था। चार युवकों ने मिलकर सिद्धार्थ नाम के युवक को जबरदस्ती कार में बिठा लिया और उठा ले गए थे। इतना कुछ होने के बावजूद वहां मैजूद लोग कुछ नहीं कर पाए। हालांकि करोबारी युवक को कवर्धा से बरामद कर लिया गया है। युवक की इंटीरियर डिजाइनर की दूकान है, उसी दुकान में पहले बदमाशों ने विवाद किया और मारपीट कर उसे वहां से उठाकर ले गए थे। इस घटना के बाद से शहर में पुलिस ने नाकाबंदी कर दी थी। यह वारदात डंगनिया के पास सुंदर नगर इलाके में हुई थी।
वारदात के वक्त क्या-क्या हुआ था...
बता दें, शुक्रवार की देर रात करोबारी युवक अपनी दुकान पर बैठा था। उस वक्त उसके साथ दो कर्मचारी भी थे, लेकिन जब यह वारदात हुई, उस समय कोई भी व्यक्ति युवक को बचा नहीं पाया। दरअसल, दुकान के बाहर एक SUV आकर रुकती है। इसके बाद गाड़ी से तीन-चार युवक उतरे और दुकान में आ गए। बदमाशों ने सिद्धार्थ के साथ मारपीट की, उसके बाद उसे अपने साथ लेकर चले गए। दुकान में मौजूद कर्मचारियों ने घरवालों को फोन किया और मामला पुलिस तक पहुंचा।
CCTV फुटेज खंगाले गए था...
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए क्राइम यूनिट की टीम जांच कर रही थी। इसके अलावा कल रात से ही रायपुर, लाखेनगर, पुरानी बस्ती, टिकरापारा जैसे इलाको में नाकेबंदी कर दी गई थी। दुकान के आस-पास लगे CCTV फुटेज को भी खंगाला जा रहा था। जिसकी मदद से कारोबारी के बारे में जानकारी मिल गई और उसे कवर्धा से बरामद कर लिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS