चचेरे भाई को मार डाला : मामूली बात पर हुआ विवाद, पूरे परिवार ने पीट-पीटकर की हत्या, 9 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। यहां युवक की उसके परिवार वालो ने बेरहमी से हत्या कर दी है। यहां दो युवतियों ने अपने परिजनों सहित मिलकर मामूली विवाद पर युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामला जमीन से मिट्टी हटाने के विवाद से जु़ड़ा है। इसके चलते बेरहमों के परिवार ने लाठी-डंडे से युवक को इतना पीटा कि वो अधमरा हो गया। इसके बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में युवतियों समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला जिले के सारागांव थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम बोटलाल सूर्यवंशी बताया जा रहा है। शनिवार की शाम सारागांव निवासी 42 वर्षीय बोटलाल सूर्यवंशी अपनी जमीन के पास ही खड़ा था। उसी वक्त उसके बड़े पिता का बेटा भुनेश्वर सूर्यवंशी, बुद्धेश्वर उर्फ मुन्ना सूर्यवंशी और अन्य परिजन वहां पहुंच गए और विवाद करने लगे। इसके बाद विवाद बढ़ने पर भुनेश्वर समेत दोनों युवती बोटलाल को पीटने लगे और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
दरअसल बोटलाल और भुनेश्वर सूर्यवंशी की जमीन अगल-बगल है। इन दिनों बोटलाल अपनी जमीन पर मकान बना रहा था। इसकी मिट्टी आरोपियों के जमीन पर गिरी हुई थी। इसी बात को लेकर आरोपियों ने मृतक से विवाद करना शुरू हो गया। आरोपी बोटलाल से कहने लगे कि बोटलाल तुरंत हमारी जमीन से मिट्टी हटा लो, लेकिन देर शाम होने के कारण बोटलाल उन्हें तुरंत मिट्टी हटाने से इनकार करता रहा। इसके बाद विवाद काफी बढ़ गया।
आरोपियों के परिवार के 9 लोगों ने पीट-पीटकर की हत्या
इसके बाद विवाद बढ़ने पर आरोपियों के परिवार से भुनेश्वर, अंबिका और सविता ने लाठी-डंडे और रॉड से बोटलाल को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद और अन्य 6 परिजन भी बोटलाल को पीटने लगे। उसे इतना पीटा गया कि वह अधमरा हो गया था। इतने में बोटलाल का छोटा भाई गोविंद सूर्यवंशी मौके पर पहुंचा और विवाद करने से मना करने लगा। इसके बाद आरोपी वहां से चले गए।
पुराना है मृतक और आरोपियों का झगड़ा
वहीं, घायल अवस्था में बोटलाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अगले दिन रविवार को उसकी मौत हो गई। बोटलाल के मौत के बाद गोविंद ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराकर, पुरे वारदात की जानकारी दी। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर बताया कि उनके परिवार का जमीन को लेकर बोटलाल के परिवार से पुराना झगड़ा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS