वह तीसरी पत्नी के हाथों मारा गया : सोते में कुल्हाड़ी से काट डाला, पहली पत्नी की मौत के बाद की थी दो और शादियां

वह तीसरी पत्नी के हाथों मारा गया : सोते में कुल्हाड़ी से काट डाला, पहली पत्नी की मौत के बाद की थी दो और शादियां
X
तीन बार शादी करने वाले युवक को पत्नी ने मौत के घाट उतार दिया। पहली पत्नी के देहांत के बाद युवक ने दूसरी शादी की थी और फिर तीसरी शादी भी कर ली...फिर क्या हुआ...पढ़िए पूरी खबर

कोंडागांव- छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में तीन बार शादी करने वाले युवक को पत्नी ने मौत के घाट उतार दिया। पहली पत्नी के देहांत के बाद युवक ने दूसरी शादी की थी और फिर तीसरी शादी भी कर ली, लेकिन अब तीसरी पत्नी से युवक को जान से मार दिया। जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच किसी मसले को लेकर कहा-सुनी हुई थी। जिसके बाद पत्नी पति से नाराज चल रही थी। खफा होने की वजह से पत्नी ने पति पर सुबह साढ़े चार बजे कुल्हाड़ी चल दी और उसकी हत्या कर दी।

दोनों पत्नियों के साथ शादी में गया था...

बता दें, मृतक युवक 21 मई को अपनी दोनों पत्नियों के साथ कोंडागांव के टेमरूपरा में एक रिश्तेदार के घर शादी में गया हुआ था। इसके बाद उसी दिन रात को अपने घर वापिस आ गया, जब आरोपी पत्नी उसकी हत्या की तब उसका बेटा अमृतदास अपने कमरे में सो रहा था। मृतक सुकरूदास अपनी तीसरी पत्नी जगबती सूर्यवंशी और बेटे के साथ मिलजुलकर रहता था।

बेटा घर से निकलना चाहता था...फिर क्यों नहीं निकल पाया

घर से जब चीकने और चिल्लाने की आवाज आई तो पड़ोस में रह रहे चाचा मौके पर पहुंचे, सुकरूदास की चीखने की आवाज सुनकर बेटा भी जाग गया था। घटना के वक्त बेटे ने कमरे से बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा बाहर से बंद था। सुबह करीब साढ़े चार बजे का वक्त था तो आसपास के ज्यादातर लोग सो रहे थे। लेकिन युवक के चाचा घर पहुंचे तो उन्होंने कमरे का दरवाजा खोला। जिसके बाद दोनों सुकरूदास के रूम में गए। यहां उन्होंने देखा कि, युवक बेड में घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। मौत होने से पहले उसे इलाज के लिए ले जाया गया था।

पत्नी ने बेटे को कमरे में बंद कर दिया था...

कुछ देर तक बहस होने के बाद मामला शांत हो गया था। लेकिन पत्नी किसी बात को लेकर पति से गुस्सा थी। इसलिए सुबह करीब साढ़े चार बजे जब पति गहरी नींद में था, उस वक्त बेटे को कमरे में बंद करके पति को कुल्हाड़ी से वार कर दिया।

पुलिस ने आरोपी पत्नी को कहां से किया गिरफ्तार...

जैसे ही इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज करवाई, वैसे ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पत्नी तो पति की हत्या कर फरार हो गई थी, लेकिन उसे क्या पता था कि, पुलिस की गिरफ्त से आज तक न कोई बच पाया है और न बचेगा, पुलिस ने इलाके के जंगल से आरपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पूछताछ में उसने अपना जुर्म मान लिया।

Tags

Next Story