पत्नी की हत्या कर खेलता रहा मोबाइल : मासूम बच्ची के सामने ही मां को उतार दिया मौत के घाट... लाश के साथ ही पलंग पर बैठा रहा

जशपुर- छत्तीसगढ़ के जशपुर में पति ने पत्नी की निर्मम हत्या कर रात भर मोबाइल चलाता रहा, हत्या करने वाले पति ने अपनी 4 साल की बेटी के बारे में एक बार भी नहीं सोचा और उसके सामने पत्नि की बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं सिरफिरे पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारकर मोबाइल फोन से बड़े भाई को इस बात की सूचना दी, लेकिन जब तक परिवार वाले घर तक पहुंचे, तो उन्होंने खून से लतपत शव को देखा और पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। यह पूरा मामला तुमला थाना क्षेत्र के गांव भेलवा का है।

फांसी पर लटना मिला था मां और दुधमुंहे बच्चे का शव...
आपको बता दें, कुछ दिनों पहले जशपुर जिले में ही 5 दिन के दुधमुंहे बच्चे और मां का फांसी पर लटका शव मिला था। घर से कुछ ही दूरी पर जंगल के पास दोनों की लाश मिली थी। बता दें, मां का पेड़ के ऊपर और 5 दिन के बच्चे का पेड़ के निचले हिस्से में शव मिला था। इस भयानक घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी। लेकिन अब हत्या की असली वजह नहीं पता चल पाई है। यह पूरा मामला बगीचा थाने के घुघरी का है।


© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS