नाबालिग पत्नी को मार डाला : कुछ ही महीने पहले की थी लव मैरिज, मामूली विवाद पर ले ली जान... पहले भी हत्या के केस में जेल जा चुका है आरोपी पति

दिलीप वर्मा/तिल्दा-डागेश यादव/आरंग। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के तिल्दा-नेवरा में एक पति ने अपनी नाबालिग पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला नेवरा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, तिल्दा के अटल आवास वार्ड 22 में निवास करने वाले सागर निर्मलकर और उसकी पत्नी के बीच मंगलवार रात किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद बुधवार सुबह घर की छत पर सागर ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी। फिलहाल, नेवरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतका नाबालिग
वहीं जो दतावेज मिले हैं उसमें मृतका अभी नाबालिग है। नेवरा पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि, कुछ महीने पहले ही दोनों ने प्रेम विवाह किया था। आरोपी पति सागर निर्मलकर हत्या के केस में पहले भी जेल जा चुका है।
तालाब में तैरती मिली लाश
वहीं, आरंग के दमौवा तालाब में एक युवक की लाश तैरती हुई मिली है। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि आज सुबह तालाब में नहाने आए लोगों ने लाश देखी। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची आरंग पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाल कर मर्चुरी भेजा। जब लाश तालाब से निकाली गई तब उसमें से बदबू आ रही थी, लाश में से चमड़ी छिल रही थी। इस पर पुलिस ने आशंका जताई है कि लाश 1 से 2 दिन पुरानी है।

हत्या या हादसा
पुलिस का कहना है कि, युवक की हत्या हुई है या ये कोई हादसा है इसका पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा होगा। फिलहाल लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस लाश की शिनाख्ती और जांच में जुटी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS