खूनी बेटा : बुजुर्ग बाप को उतारा मौत के घाट, बाड़ी में बने सेप्टिक टैंक में दफनाया...दादा की मौत का चश्मदीद गवाह बना नाती...देखिये वीडियो

खूनी बेटा : बुजुर्ग बाप को उतारा मौत के घाट, बाड़ी में बने सेप्टिक टैंक में दफनाया...दादा की मौत का चश्मदीद गवाह बना नाती...देखिये वीडियो
X
एक सगे बेटे ने ही अपने बुजुर्ग पिता की हत्या कर घर के बाड़ी में बने सेप्टिक टैंक में दफना दिया। जिसका चश्मदीद गवाह कोई और नहीं मृतक का नाती और आरोपी का 6 साल का बेटा नागेश है। क्या है पूरा माजरा...पढ़िए-

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के लवन थाना के ग्राम सिंघारी से इंसानियत और मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ एक सगे बेटे ने ही अपने बुजुर्ग पिता की हत्या कर घर के बाड़ी में बने सेप्टिक टैंक में दफना दिया। जिसका चश्मदीद गवाह कोई और नहीं मृतक का नाती और आरोपी का 6 साल का बेटा नागेश है। नागेश ने घर वालों औऱ पुलिस को बताया कि उसका पिता ने पहले उसके दादा को मारा फिर घर के ही बाड़ी के गड्ढे में डालकर मिट्टी और ईट से दफन कर दिया।

दरअसल, ग्राम सिंघारी निवासी आरोपी नरसिंग पटेल आदतन शराब और गांजे का आदि था। जोकि उसके बुजुर्ग पिता को नहीं पसंद था, इसको लेकर आए दिन घर में विवाद होता था घटना शुक्रवार की है जहां, सुबह बाप बेटे में फिर कहा-सुनी शुरू हो गई और बेटे ने घर में रखे खाट के लकड़ी से पिता को मार-मारकर हत्या कर दी। उसके बाद शव को छिपाने के लिए घर के बाड़ी में बने गढ्ढे में दफना दिया। ये पूरी घटना को आरोपी के 6 साल के बेटे ने देखा, जिसके बाद उसने ये बात घरवालों को बताई। परिजनों ने मामले की सूचना लवन पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर मासूम के बताए जगह पर पुलिस ने गढ्ढे को खोदकर लाश को निकालकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।





Tags

Next Story