किस्सा कुर्सी का : पद नहीं छोड़ने वाले अफसर से जिला प्रशासन का किनारा, स्थानांतरित होकर आए अधिकारी को सौंपा एकतरफा वित्तीय प्रभार

पंकज भदौरिया/दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के पशुधन विकास कार्यालय में कुर्सी की लड़ाई पर जिला प्रशासन ने विराम लगा दिया है। कांकेर जिले से स्थानांतरित होकर दंतेवाड़ा आए अफसर को एक तरफा वित्तीय प्रभार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विदित हो कि हाल ही में पशुधन विकास कार्यालय में आफिस की लड़ाई सड़क से अखबार तक सुर्खियों में रही, जो राजधानी तक पहुंच गई है ।
मामला यह है कि पशुधन विकास कार्यालय में डीडी अजमेर सिंह कुशवाहा सरकार के आदेश से लेकर प्रशासन दोनों के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए कुर्सी नहीं छोड़ना चाहते थे, मगर अब दंतेवाड़ा कलेक्टर विनीत नंदनवार ने पशुधन विकास कार्यालय दंतेवाड़ा में सुकमा जिले स्थानांतरित होकर दंतेवाड़ा पहुंचे एस जहीरुद्दीन को प्रशासनिक और वित्तीय प्रभार की जिम्मेदारी एकतरफा सौंप दी है। प्रभार नहीं मिलने की वजह से शासन की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन से लेकर ऑफिस के कर्मचारियों का वेतन आहरण तक में लगातार दिक्कतें आ रही थी। विदित हो कि डॉ. अजमेर सिंह कुशवाहा को उप संचालक का प्रभार डॉ. जहीरुद्दीन को सौंपने तथा उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार स्थानांतरण के संबंध में शासन स्तर पर गठित समिति के समक्ष नियमानुसार अभ्यावेदन प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया है।
आगामी आदेश तक सौंपा गया दायित्व
छत्तीसगढ़ शासन पशुधन विकास विभाग, मंत्रालय नवा रायपुर अटल नगर के आदेश द्वारा डॉ. एस जहीरुद्दीन पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ एवं प्रभारी उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला सुकमा को अपने कार्य के साथ-साथ उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं दन्तेवाड़ा का अतिरिक्त प्रभार अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सौंपा गया है।
प्रभार नहीं देने से सरकारी कार्यों में उत्पन्न हो रहा था अवरोध
डॉ. अजमेर सिंह कुशवाहा द्वारा छ.ग. शासन पशुधन विकास विभाग तथा संचालनालय पशु चिकित्सा सेवाएं छत्तीसगढ़ रायपुर से जारी आदेशों का पालन नहीं किया जाकर कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं दंतेवाड़ा का प्रभार डॉ. एस. जहीरुद्दीन को नहीं सौंपे जाने के कारण शासकीय कार्यों में अवरोध उत्पन्न हो रहा है। डॉ. एस. जहीरुद्दीन प्रभारी उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला सुकमा को शासनादेशानुसार उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं दंतेवाड़ा का एकतरफा प्रशासनिक एवं वित्तीय प्रभार सौंपा गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS