रायपुर में फिर चाकूबाजी : खेत में मिली युवक की लाश, शरीर में जगह-जगह चोटों के निशान

रायपुर में फिर चाकूबाजी : खेत में मिली युवक की लाश, शरीर में जगह-जगह चोटों के निशान
X
राजधानी रायपुर में बीती देर रात एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। युवक का शव एक गांव के खेत में मिला है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई हैं।

रायपुर। राजधानी रायपुर में बीती देर रात एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। युवक का शव एक गांव के खेत में मिला है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई हैं। मृतक का नाम कार्तिक राम मनहरे बताया जा रहा है। मामला राखी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी से लगे निमोरा गांव के खेत में कार्तिक राम का शव मिला है। युवक की बीती देर रात चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि मृतक के गले, छाती और अन्य हिस्सों में चोट के निशान मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Tags

Next Story