राजधानी में फिर चाकूबाजी : गाड़ी मोड़ने के मामूली विवाद में चार बदमाशों ने युवक पर बोला हमला, गंभीर हालत में उपचार जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार की रात फिर से चाकूबाजी हुई है। चार बदमाशों ने एक युवक पर जानलेवा हमला किया। मामला तेलीबांधा थाना अंतर्गत काशीराम नगर का है।
मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के तेलीबांधा थाना अंतर्गत काशीराम नगर में मयंक धुर्वे नाम का एक युवक अपनी गाड़ी मोड़ रहा था। जिसको लेकर चार बदमाशों से उसका विवाद हो गया। इस मामली विवाद पर चारों बदमाशों ने गाड़ी वाले युवक पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। मामले में पुलिस ने तेलीबांधा थाने में धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पिछले कुछ महीनों से राजधानी रायपुर में चाकूबाजी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा कोई हफ्ता नहीं बीतता जब चाकूबाजी में किसी न किसी की जान नहीं जा रही हो। इतना ही नहीं रायपुर में चाकूबाजी को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमले कर रहा है।
रायपुर को कहा चाकूपुर
पिछले दिनों विधानसभा के मानसून सत्र में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर चर्चा के दौरान तो विपक्ष ने बाकायदा रायपुर को चाकूपुर संबोधित किया था। हालांकि ऐसा नहीं है राजधानी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हो। पिछले कुछ हफ्तों में एसपी ने स्वयं सड़कों पर निकलकर गुंडे बदमाशों पर एक्शन लिया। कई बार सैकड़ों की संख्या में चाकू जब्त भी किए गए, लेकिन फिर भी चाकूबाजी थम नहीं रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS