राजधानी में फिर हुई चाकूबाजी : अलग-अलग मामलों में दो युवकों पर धारदार हथियार से वार

राजधानी में फिर हुई चाकूबाजी : अलग-अलग मामलों में दो युवकों पर धारदार हथियार से वार
X
राजधानी में एक साथ दो अलग-अलग चाकूबाजी की वारदात सामने आई हैं। बदमाशों ने दो युवकों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। पढ़िए पूरी खबर ..

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। पुरानी रंजिश के चलते दो अलग-अलग मामलों में आरोपियों ने दो युवकों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इससे दोनों युवक घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो युवकों पर चाकू से हमला

मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला राजधानी के गुढ़यारी थाना क्षेत्र के कचरा चौक का है। यहाँ पुराने विवाद के चलते आरोपी सोनू जंघेल ने शनिवार देर रात करीब 3 बजे धनराज राजपूत नामक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। वहीं, दूसरा मामला भी गुढ़ियारी क्षेत्र के खालबाड़ा पेट्रोल पंप के पास का है। पुरानी रंजिश के चलते आरोपी नानू ने गोपाल लहरी नामक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया।

धारा 307 के तहत मामला दर्ज

गनीमत रही कि दोनों वारदातों में किसी की जान नहीं गई। दोनों घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ गुढ़ियारी पुलिस ने धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

Tags

Next Story