राजधानी में फिर चाकूबाजी : चाकू मारकर लुटेरों ने मोबाइल लूट लिया, युवक की मौत

राजधानी में फिर चाकूबाजी : चाकू मारकर लुटेरों ने मोबाइल लूट लिया, युवक की मौत
X
देर रात खम्हरडीह थाना क्षेत्र में दुखीराम यादव के साथ चार अज्ञात युवकों ने चाकूबाजी की। चाकूबाजी के बाद लुटेरे मोबाइल लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान मौत हो गई।

रायपुर। राजधानी रायपुर में लूट के लिए हत्या करने का मामला सामने आया है। देर रात कुछ लुटेरों ने चाकूबाजी कर युवक से मोबाइल लूट लिया। हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर आस-पास के लोगों ने उस इलाज के लिए अस्पलात में भर्ती किया जहां इलाज के दौरान ही युवक की मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, देर रात खम्हरडीह थाना क्षेत्र में दुखीराम यादव के साथ चार अज्ञात युवकों ने चाकूबाजी की। चाकूबाजी के बाद लुटेरे मोबाइल लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान मौत हो गई। खम्हरडीह थाना पुलिस मामले की जांच करते हुए अज्ञात आरोपियों की जांट में जुटी हुई है।

Tags

Next Story