रायपुर में अब सुपारी लेकर चाकूबाजी : प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला, छुड़ाने की कोशिश करने वालों को भी मारा चाकू

रायपुर में अब सुपारी लेकर चाकूबाजी : प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला, छुड़ाने की कोशिश करने वालों को भी मारा चाकू
X
एक बार फिर दिनदहाड़े चाकू मारकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने का मामला सामने आया है। चाकू से हमले के दौरान आरोपी ने घायल की मदद करने वाले लोगों पर भी चाकू से हमला किया है। पढ़िये-

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर दिनदहाड़े चाकू मारकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने का मामला सामने आया है। चाकू से हमले के दौरान आरोपी ने घायल की मदद करने वाले लोगों पर भी चाकू से हमला किया है। जिसके बैद मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। प्रॉपर्टी डीलर आरिफ नियाजी बताया जा रहा है।

करिश्मा अपार्टमेंट के सामने दिनदहाड़े सरेआम प्रॉपर्टी डीलर आरिफ नियाजी पर चाकू से हमला कर जान से मारने की कोशिश की गई। जिस पर स्थानीय लोगों ने आरोपी युवराज सिंह मोवा निवासी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ करने पर घायल ने बताया कि वह वीवी विहार में अपने ऑफिस को बंद कर लौट रहा था। इसी बीच एक्टिवा सवार 2 युवक मेरे पीछे से आकर चाकू से कमर और कूल्हे पर हमला कर दिया। हमला होने के बाद आस-पास खड़े लोगों ने बचाने की कोशिश की तो, आरोपी ने अन्य लोगों पर भी हमला करने का प्रयास किया। पकड़े जाने के बाद आरोपी युवराज सिंह ने कहा कि, दलदल सिवनी के सूरज चौरे ने उसे मारने के लिए वहां पर भेजा था, इसके अलावा हमला के लिए चाकू भी सूरज लेकर आया था। पंडरी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हई है।

Tags

Next Story