प्रोफेशनल मर्डर की तरह चलाया चाकू : मूक-बधिर युवक का मर्डर करने वाली 'बच्ची डान' के कारनामे नामी बदमाशों जैसे, अधेड़ हो चले पुराने बदमाशों के साथ घूमती थी

प्रोफेशनल मर्डर की तरह चलाया चाकू : मूक-बधिर युवक का मर्डर करने वाली बच्ची डान के कारनामे नामी बदमाशों जैसे, अधेड़ हो चले पुराने बदमाशों के साथ घूमती थी
X
खुद को गैंगस्टर की तरह पेश करने वाली इस लड़की को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। सोशल मीडिया पर उसके कुछ हैरान करने वाले वीडियो भी हैं। इसी बच्ची डॉन ने रविवार की दोपहर एक गूंगे-बहरे युवक की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। गैंगस्टर बनने की चाहत रखने वाली यह बच्ची, अब सलाखों के पीछे है, पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में आज 'बच्ची डॉन' लोगों की जुबान पर चढ़ी हुई है। पुलिस ने रविवार को 15 साल की लड़की को एक युवक का गला रेतने के मामले में गिरफ्तार किया है वह अपने दोसतों और यहां तक कि अपने दुश्मनों के बीच भी 'बच्ची डॉन' के नाम से मशहूर है। खुद को गैंगस्टर की तरह पेश करने वाली इस लड़की को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। सोशल मीडिया पर उसके कुछ हैरान करने वाले वीडियो भी हैं। इसी बच्ची डॉन ने रविवार की दोपहर एक गूंगे-बहरे युवक की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। गैंगस्टर बनने की चाहत रखने वाली यह बच्ची, अब सलाखों के पीछे है, मगर पिछले लंबे वक्त से आजाद चौक इलाके में मारपीट, लोगों को धमकाना, नशाखोरी जैसी घटनाओं में वह लिप्त रही है।

सिगरेट, चिलम, हुक्के का धुआं उड़ाते कई वीडियो


नाबालिग के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर दिखे हैं। इन वीडियोज में वह कहीं हुक्के का धुआं उड़ाती, कहीं चिलम तो कहीं सिगरेट पीती दिख रही है। खतरनाक चाकू लहराते हुए गुंडे-बदमाशों की तरह एक्सप्रेशन देकर उसने कई वीडियो भी शूट करवाए हैं। पुलिस को जानकारी मिली है कि वह नशे की आदी रही है। इसके खिलाफ कुछ आपराधिक मामले भी दर्ज हो चुके हैं।

शहर के कई नामी बदमाशों के साथ घूमती दिखी थी

एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी बताते हैं कि लड़की के मारपीट करने और धमकाने के कई मामलों का पता चला है। सोशल मीडिया पर उसने कुछ लोगों को धमकाने या मारपीट की वीडियो अपलोड किए हैं। उन वीडियो की भी जांच की जा रही है और उन्हें साक्ष्य के तौर पर अदालत में पेश भी किया जाएगा। इस बच्ची डॉन ने लाखे नगर इलाके में कुछ युवकों के साथ मारपीट कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। पुलिस के मुताबिक एक दो बार पुलिस ने उसे हिरासत में लिया भी है। सूत्रों के मुताबिक वह स्कूल नहीं जाती थी, पिछले कुछ सालों से बुरी संगतों में थी। शहर के कुछ नए- पुराने नामी बदमाशों के साथ वह उनकी गर्लफ्रेंड की तरह घूमती भी दिखी है।

सुदामा पर प्रोफेशनल अंदाज में चलाया चाकू

रविवार की दोपहर को जिस घटना को लेकर यह 'बच्ची डान' चर्चा में है, उसमें इस लड़की ने सनकीपन की सारी हदें पार कर दीं। स्कूटर की पिछली सीट पर मां को बिठाकर वह किसी काम से निकली थी। गली के सामने सुदामा नाम का एक शख्स साइकिल पर खड़ा था। हॉर्न बजाकर नाबालिग ने साइड मांगी, साइड नहीं मिली तो स्कूटर का बैलेंस बिगड़ा और पिछली सीट पर बैठी मां गिर पड़ी। बस इतनी सी बात पर लड़की को इतना गुस्सा आया कि इसने अपने पास रखे बटनदार चाकू से साइकिल वाले सुदामा का गला रेत दिया, लड़की ने चाकू इतने प्रोफेशनल अंदाज में चलाया कि सुदामा की मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस लड़की की क्रूरता का शिकार सुदामा सुन बोल नहीं सकता था, इसीलिए नाबालिग के स्कूटर का हॉर्न सुन नहीं पाया। यही उसकी मौत की वजह बनी। कुछ ही देर बाद नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अब आज उसे पुलिस अदालत में पेश करेगी।






Tags

Next Story