चाकू लहराने वाले बदमाशों ने हाथ जोड़कर कहा-अब नहीं करेंगे गुंडागर्दी

काेराेना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन में चाकू लहराने वाले तीन चाकूबाजों को आजाद चौक पुलिस ने न सिर्फ धर-दबोचा बल्कि जहां समता कॉलोनी में आतंक फैला रहे थे वहां उनका पैदल जुलूस निकाला। समता कॉलोनी की गलियों में बदमाशों को घुमाया गया और चाकूबाजों ने कान पकड़ चिल्ला-चिल्लाकर कहा कि आज के बाद गुंडागिरी-बदमाशी नहीं करेंगे। चाकू लेकर दहशत नहीं फैलाएंगे।
करीब घंटेभर पैदल घूमाने के बाद तीनाें चाकूबाजों को कोर्ट में पेश किया गया। टीआई आजाद चौक सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि रामनगर गुढ़ियारी निवासी राजा राजपूत उर्फ नेपाली भवानीनगर कोटा सरस्वतीनगर निवासी मुकेश निर्मलकर और कोटा सीएसईबी कॉलोनी निवासी जितेश हरपाल को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से चाकू बरामद किया गया है। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पैसे नहीं देने पर चाकू से हमला
पुलिस के मुताबिक राखीनगर समता कॉलोनी निवासी कमल बाघ की बस्ती में शादी थी। इस दौरान कमल अपने दोस्त गणेश साहू को रेलवे पटरी तक छोड़ने गया था। वहां से वापस लौट रहा था। उसी समय रास्ते में आरोपी राजा राजपूत उर्फ नेपाली ने उससे शराब पीने पैसे मांगे। उसने पैसे नहीं होने का हवाला देते हुए इनकार कर दिया। इससे आक्रोशित होकर आरोपी ने चाकू से कमल की जांघ पर हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद तीनों बदमाशाें ने कॉलोनी में चाकू लहराए।
वीडियो से हुई बदमाशों की पहचान
पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर वॉयरल होने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू की गई। इस दौरान चाकू लहराने वाले की पहचान राजा राजपूत उर्फ नेपाली के रूप में हुई। पुलिस ने उसे दबोचा तो उसने अपने दोनों साथियों का नाम बताया। नेपाली आदतन नशेड़ी है और अक्सर मारपीट करता रहता है। पहली बार उनके खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई कर उसे जेल भेजा और इससे पहले जिस कॉलोनी में उनकी दहशत थी, वहां थाना प्रभारी सत्यप्रकाश तिवारी ने पैदल घुमाया ताकि आगे से वह चाकू लहराने की हिम्मत न जुटा सके।
जेल भेजा गया
समता कॉलोनी में चाकू लहराने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से चाकू बरामद किया गया है। तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS