राजधानी में फिर दो स्थानों पर चाकूबाजी : जुलूस में नाच रहे युवक पर चाकू से हमला, मरीन ड्राइव में देर रात चला चाकू

मो. हसन- रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। क्या रात, क्या दिन चाकूबाज खुलेआम हो रही है। शुक्रवार को एक बार फिर से राजधानी में दो स्थानों पर चाकूबाजी हुई है। पहली घटना रायपुर के मरीन ड्राइव में घटी। देर रात मोमोज सेंटर संचालक से लेन-देन के पुराने विवाद पर बहस के बीच 3 और युवक कूद पड़े। मामूली बहस के बीच ही युवकों ने मोमोज सेंटर चलाने वाले युवक पुरन जयसिंह पर चाकू से हमला कर दिया। फिलहाल तीनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
मोमोज सेंटर संचालक की जांघ में लगा चाकू
मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के मरीन ड्राइव में मोमोज सेंटर संचालक से पुराने लेनदेन के विवाद के दौरान चाकूबाजी में पुरन जयसिंह को जांघ में चोट आई है। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपी राजा कलौरे और मनोज देवागंन समेत नानकी पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि सभी घायल और आरोपी मरीन ड्राइव स्थित बीएसयूपी कॉलोनी के निवासी है।
जुलूस में नाचने के दौरान चाकूबाजी में गई ऐ की जान
रायपुर के गोलबाजार इलाके में चाकूबाजी की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि घायल युवक 27 वर्षीय गुढियारी निवासी सुनील कोसले की इलाज के दौरान मौत हो गई। सतनामी समाज के जुलूस में डीजे पर नाचने की बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि उसी बीच चाकू से हमला किया गया। संदेह के आधार पर पुलिस ने तीन युवक गिरफ्तार कर लिया है। मामला गोलबाजार थाना क्षेत्र का है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS