CG News : गणेश विसर्जन झांकी में लेकर आये थे चाकू, ब्लेड, कैची और शराब, दर्जनों पकड़े गए

CG News : गणेश विसर्जन झांकी में लेकर आये थे चाकू, ब्लेड, कैची और शराब, दर्जनों पकड़े गए
X
झांकी में मारपीट कर शांति भंग करने के आरोप में 29 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, ये सभी बदमाश धारदार हथियारों के साथ लोगों को डरा-धमका मारपीट कर रहे थे। जिनमे 23 बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट तहत कार्यवाही की गयी है, तो वहीं बाकि बचे बदमाशों के ऊपर आबकारी अधिनियम और नारकोटिक्स एक्ट के तहत भी पुलिस द्वारा कार्यवाही की गयी है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गणेश विसर्जन पर्व को देखते हुए पुलिस द्वारा गुंडे-बदमाशों की धर-पकड़ के लिए टीम गठित की गयी थी। जांच के दौरान पुलिस ने 52 गुंडे-बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चाकू, ब्लेड, कैची और शराब जैसे कई मादक पदार्थ बरामद किये गए है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, रायपुर में गणेश पर्व और गणेश विसर्जन की झांकियां राज्य ही नहीं अपितू पूरे देश में प्रसिद्ध है। इन झांकियों को देखने के लिए कई राज्यों से लोग राजधानी रायपुर आते हैं। विसर्जन झांकी में कोई अप्रिय घटना घटित ना हो इसको मद्देनजर रखते हुए रायपुर पुलिस द्वारा 12 विशेष टीमों का गठन किया था। इन टीमों का काम झांकी के दौरान संदिग्ध लोगों और अपराधियों पर नजर रखना था, पुलिस की जांच में 52 गुंडे-बदमाशों को झांकी में चाकू, ब्लेड, कैची और शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।


झांकी में मारपीट कर शांति भंग करने के आरोप में 29 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, ये सभी बदमाश धारदार हथियारों के साथ लोगों को डरा-धमका मारपीट कर रहे थे। जिनमे 23 बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट तहत कार्यवाही की गयी है, तो वहीं बाकि बचे बदमाशों के ऊपर आबकारी अधिनियम और नारकोटिक्स एक्ट के तहत भी पुलिस द्वारा कार्यवाही की गयी है।

Tags

Next Story