पेन और कार्ड की शक्ल में चाकू, बटनदार और फैंसी औजार ने उड़ाए होश, 120 जब्त

पेन और कार्ड की शक्ल में चाकू, बटनदार और फैंसी औजार ने उड़ाए होश, 120 जब्त
X
ऑनलाइन शाॅपिंग साइट्स एमेजाॅन, फ्लिपकार्ट और अन्य शाॅपिंग वेबसाइट से धारदार व घातक चाकू मंगाने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। शहर से आउटर तक ऑनलाइन आर्डर कर चाकू मंगाने वाले 800 चाकूबाजों की कुुंडली खंगाली जा रही है। अधिकतर चाकू मंगाने वाले शहर या शहर से सटी कॉलोनी के रहवासी हैं। गुरुवार को पहले दिन पुलिस ने अभियान चलाकर करीब 120 चाकू रखने वालों को पकड़ा और उनसे चाकू जब्त किया। इनमें सबसे अधिक खमतराई पुलिस ने 15 चाकू बरामद किया है।

रायपुर. ऑनलाइन शाॅपिंग साइट्स एमेजाॅन, फ्लिपकार्ट और अन्य शाॅपिंग वेबसाइट से धारदार व घातक चाकू मंगाने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। शहर से आउटर तक ऑनलाइन आर्डर कर चाकू मंगाने वाले 800 चाकूबाजों की कुुंडली खंगाली जा रही है। अधिकतर चाकू मंगाने वाले शहर या शहर से सटी कॉलोनी के रहवासी हैं। गुरुवार को पहले दिन पुलिस ने अभियान चलाकर करीब 120 चाकू रखने वालों को पकड़ा और उनसे चाकू जब्त किया। इनमें सबसे अधिक खमतराई पुलिस ने 15 चाकू बरामद किया है।

गुढ़ियारी और आजाद चौक पुलिस ने भी चाकू बरामद किया है। वहीं, चाकू तलाशने में गोलबाजार पुलिस फेल हो गई है। उसे एक भी चाकू नहीं मिला। दरअसल, पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों से चाकू खरीदने वालों की डिटेल मांगी थी। कंपनियों की तरफ से दो दिन पहले चाकू खरीदने वालों की सूची भेजी गई है। इनमें नाम, पता, मोबाइल नंबर और चाकू की डिटेल शामिल है। इसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया है।

12 महीने में इतनों ने खरीदे चाकू

पुलिस के मुताबिक शहर और आउटर में रहने वाले लोगों ने साल 2020 में जनवरी से दिसंबर तक 800 चाकू खरीदा है। इन्हें फ्लिप्कार्ट ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के माध्यम से आर्डर कर मंगाया गया है। इनमें धारदार और बटनदार चाकू शामिल हैं। पुलिस यह देखकर हैरान रह गई कि फैंसी चाकू में पेन और कार्ड की शक्ल वाले चाकू भी शामिल हैं। चाकू मंगाने वालों के नाम और एड्रेस की सूची पुलिस को मिली है। अब उनकी तस्दीक कराई जा रही है।

इन इलाकाें में इतने चाकू मंगाए

पुलिस के मुताबिक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से जो चाकू खरीदने वालों की डिटेल मिली है, उनमें डीडीनगर थाना इलाके में 55, टिकरापारा में 52, गुढ़ियारी में 40, खमतराई में 30, पंडरी में 60 चाकू शामिल हैं। इसके साथ अन्य थानों में 20 से 25 चाकू ऑनलाइन आर्डर कर मंगवाने की जानकारी है। यही नहीं, बलौदाबाजार, महासमुंद और धमतरी जिले की भी रायपुर पुलिस को डिटेल मिली है। अभी सभी थाना क्षेत्रों में अभियान जारी रहेगा।

थानों पर परिजनों की परेड

जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन चाकू मंगाने वालों के परिजनों की थानों पर परेड शुरू हो गई है। नाबालिग, क्रिमिनल और नशाखोरों के चाकू को जब्त किया जा रहा है। वहीं, जो किचन उपयोग करने चाकू मंगाए हैं, उनसे लिखित में डिटेल जमा कराई जा रही है। होली त्योहार से पहले सभी चाकू जब्त किया जाएगा, इसके लिए सभी थानेदारों को टिप्स दिया गया है।

40 चाकू बरामद

सीएसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि आजाद चौक सर्किल से कुल 40 चाकू बरामद किया गया है। इनमें आजाद चौक पुलिस ने 11, कबीरनगर पुलिस ने 10, सरस्वतीनगर पुलिस ने 9 और आमानाका पुलिस ने 11 चाकू बरामद किए हैं। चाकू में पेन और कार्ड की शक्ल के धारदार चाकू हैं।

120 चाकू जब्त

ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से 800 चाकू खरीदने वालों की सूची मिली है। इनमें करीब 120 चाकू जब्त किए गए। बाकी चाकुओं को बरामद करने प्रक्रिया चल रही है।

- लखन पटले, एडिशनल एसपी, सिटी

Tags

Next Story