कोंडागांव : नक्सलियों ने 12 गाड़ियों को किया आग के हवाले, सड़क निर्माण में लगी थी गाड़ियां

कोंडागांव : नक्सलियों ने 12 गाड़ियों को किया आग के हवाले, सड़क निर्माण में लगी थी गाड़ियां
X
वाहनें पीएमजीएसवाई के सड़क निर्माण में लगी थी। आगजनी की घटना में 10-12 गाड़ियां जलकर खाक हो गई। पढ़िए पूरी खबर-

कोंडागांव। नक्सली अपनी कायराना करतूत से बाज आने का नाम नहीं ले रहे हैं। नक्सलियों ने फिर एक बार सड़क निर्माण में लगी वाहनों को आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने 10 से 12 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर फोर्स को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। बस्तर आईजी ने घटना की पुष्टि की है।

घटना धनोरा थानाक्षेत्र के अंतर्गत कुएमारी के पास की है, जहां सड़क निर्माण में लगी वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक वाहनें पीएमजीएसवाई के सड़क निर्माण में लगी थी। आगजनी की घटना में 10-12 गाड़ियां जलकर खाक हो गई।

बता दें दो दिन पहले नक्सलियों ने नारायणपुर में डीआरजी जवानों से भरी बस को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया। इस घटना में 5 जवान शहीद हो गये थे। वहीं 14 जवान घायल हो गये थे, जिनमें से 7 लोगों को रायपुर रेफर कर दिया गया था।

Tags

Next Story