कोंडागांव : चोरी-छिपे महिलाओं का वीडियो बनाने वाला किशोर गिरफ्तार, महिलाओं को ब्लैक मेल करने का भी आरोप

कोंडागांव : चोरी-छिपे महिलाओं का वीडियो बनाने वाला किशोर गिरफ्तार, महिलाओं को ब्लैक मेल करने का भी आरोप
X
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कोंडागांव पुलिस ने पूरी कार्यवाही को गोपनीय तरीके से अंजाम दिया। पढ़िए पूरी खबर-

कोंडागांव। जिला मुख्यालय के पॉश कॉलोनी में एक नाबालिग किशोर शातिराना अंदाज में स्पाई कैमरे से वीडियो बनाकर उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए पैसे की मांग कर रहा था। आरोपी ने धमकी भरा एक नोट लिखकर वीडियो वाले चिप के साथ पीड़ित के घर के सामने पार्सल रखा था।

मामले की शिकायत होने पर कोंडागांव पुलिस ने साइबर सेल के साथ एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया, जिसके बाद लगातार साइबर फोरेंसिक और उपलब्ध साक्ष्यों पर टीम ने जांच कर मामले के आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कोंडागांव पुलिस ने पूरी कार्यवाही को गोपनीय तरीके से अंजाम दिया और आरोपी को 36 घंटे के भीतर सभी सबूतों के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है।

Tags

Next Story