CG News : राख को लेकर एक्शन मोड में कोरबा विधायक देवांगन, दिया 6 माह का अल्टीमेटम...

CG News : राख को लेकर एक्शन मोड में कोरबा विधायक देवांगन, दिया 6 माह का अल्टीमेटम...
X
विधायक श्री देवांगन ने कहा कि, शहर में जहां तहां जिस तरह से अवैध रुप से राखड़ को पाटा जा रहा है उससे प्रदूषण का दायरा काफी बढ़ गया है। लिहाजा उन्होंने विभाग को जिन जिन स्थानों पर राखड़ को पाटा गया वहां मिट्टी की फीलिंग कराई जाय। पढ़िए पूरी खबर....

उमेश यादव-कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर (Korba city) के लिए नासूर बन चुके राख के उचित निष्पादन को लेकर कोरबा के नवनिर्वाचित विधायक लखनलाल देवांगन काफी गंभीर हो गए है। उन्होंने पर्यावरण विभाग को पत्र लिखकर राख को अवैध कार्य पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इतना ही नहीं उन्होंने बालको-रुमगरा मार्ग (Balko-Rumgara road) पर यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए नो एंट्री लगाने की मांग भी प्रशासन से की है। वहीं रेत के अवैध कारोबार पर विरोम लग सके इसे लिए उन्होंने जरुरी प्रयास करने की बात कही है।

कोरबा शहर का विधायक बनने के बाद लखनलाल देवांगन एक्शन मोड पर आ गए और आम जनता के हित में काम करना शुरु कर दिया है। लखनलाल देवांगन ने पर्यावरण को पत्र लिखकर शहर में राखड़ के बढ़ते प्रभाव को कम करने की मांग उठाई है और कहा कि, शहर में जहां तहां जिस तरह से अवैध रुप से राखड़ को पाटा जा रहा है उससे प्रदूषण का दायरा काफी बढ़ गया है। लिहाजा उन्होंने विभाग को जिन जिन स्थानों पर राखड़ को पाटा गया वहां मिट्टी की फीलिंग कराई जाय।

बालको को दी चेतावनी

रुमगरा बालको मार्ग पर लगातार लग रहे जाम को लेकर भी शहर विधायक गंभीर हो गए है। लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने उन्होंने जरुर प्रयास करने की बात कही है। बालको प्लांट से निकलने वाले वाहनों के कारण अक्सर जाम लगता है जिससे हादसों की आशंका भी काफी बढ़ जाती है लिहाजा उन्होंने सुबह पांच बजे से दस बजे तक मार्ग पर नो एंट्री लगाने की मांग की है। इतना ही नहीं उन्होंनो बालको को अल्टीमेटम देते हुए कहा है,कि आगामी 6 माह के भीतर अपने लिए अलग से सड़क की व्यवस्था कर ले नहीं तो प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलने में देरी नहीं की जाएगी।

पुलिस और निगम अधिकारियों से की बात

राख के परिवहन को लेकर जिस तरह से नियमों का मजाक बनाया जा रहा है उसे लेकर भी विधायक काफी गंभीर हो गए हैं और उन्होंने पुलिस के साथ-साथ प्रशासन के अधिकारियों से बात कर नियमों के तहत काम कराने की बात कही है।

Tags

Next Story