खुलासा : हत्या के पीछे थी साज़िश, पूर्व डिप्टी सीएम के 3 परिजनों की हत्या के 6 आरोपी गिरफ्तार

खुलासा : हत्या के पीछे थी साज़िश, पूर्व डिप्टी सीएम के 3 परिजनों की हत्या के 6 आरोपी गिरफ्तार
X
#KorbaTripleMurder : अविभाजित मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय प्यारेलाल कंवर के पुत्र, बहु, और पोती की जघन्य हत्या के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पढ़िए पूरी खबर -

कोरबा। जिले के भैंसमा में पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व. प्यारे लाल कंवर के पुत्र हरीश कंवर, बहु सुमित्रा कंवर और पोती आशी की हत्या के आरोपी कोई और नही, बल्कि मृतक के रिश्तेदार ही निकले। हत्या के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिसमें 1 नाबालिग भी शामिल है।

मृतक के भाई के साले ने दोस्त के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। घण्टा के तीन घण्टे बाद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उरगा थाना की पुलिस ने कार्रवाई की है।

कोरबा के एसपी अभिषेक मीना ने घटना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए यह भी बताया कि घटना के दौरान आरोपी परमेश्वर कंवर घायल हो गया था। वह करतला के उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती था। वहीं दूसरा आरोपी को बाइक से भागते हुए जांजगीर चांपा जिले पहुंच गया था, जिसे वहां की नगरदा पुलिस ने पकड़ लिया।

आरोपियों के पकड़े जाने के बाद पुलिस का कहना है कि पारिवारिक विवाद के कारण ये हत्याएं हुईं हैं। पुलिस ने मृतक के भाई हरभजन, उसकी पत्नी, साला परमेश्वर, परमेश्वर का दोस्त राम प्रसाद, परमेश्वर का बड़ा भाई, उसकी नाबालिग बेटी को आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि पारिवारिक दुश्मनी के कारण साजिश के तहत हत्या की गई है।

Tags

Next Story