कोरिया : कोरोना ड्यूटी वाले कर्मचारियों के लिए #RTPCR अनिवार्य, एसडीएम ने जारी किया आदेश

कोरिया। जिले के मनेन्द्रगढ़ एसडीएम ने एक आदेश जारी करते हुए सरकारी कर्मचारियों से कहा है कि जिन कर्मचारियों में कोरोना के लक्षण हैं, वे ट्रूनाट या आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट लाएं, एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट मान्य नहीं की जाएगी। एसडीएम के इस आदेश को लेकर चर्चा है कि एक प्रशासनिक अफसर ने एंटीजन टेस्ट की विश्वसनीयता पर ही सवाल खड़ा कर दिया है।
मनेन्द्रगढ़ की एसडीएम नयनतारा सिंह ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि कोरोना में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, वे अक्सर एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर ही खुद को पॉजिटिव बता रहे हैं। इसलिए, अब ट्रूनाट या आरटीपीसीआर टेस्ट दिखाना कर्मचारियों के लिए अनिवार्य होगा।
इधर, एसडीएम के इस आदेश को लेकर ऐसी आशंका भी व्यक्त की जा रही है, कि इससे एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट की विश्वसनीयता को लेकर चर्चाओं को बल मिलेगा। पढ़िए एसडीएम का आदेश-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS