शादी का झांसा देकर युवतियों को ठगने वाला विदेशी गिरफ्तार, भारत में सेटल होने के नाम पर करता था ठगी

कोरिया। फर्जी प्रोफ़ाइल बनाकर देश के कई हिस्सों में युवतियों को शादी का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले विदेशी युवक को कोरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने भारत में सेटल होने के नाम पर 24,07,500 रूपये की ठगी की है। आरोप है कि वह खुद को डॅाक्टर, इंजीनियर, बिजनेसमैन बताकर ठगी करता था।
गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए कोरिया पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह ने बताया कि प्रार्थी उपेन्द्र साहू आ.स्व. सुदामा प्रसाद साहू निवासी तलवापारा बैकुण्ठपुर की लिखित शिकायत पर थाना बैकुण्ठपुर में मुकदमा कायम किया प्रार्थी ने अपनी शिकायत में बताया कि घटना दिनांक 14.01.2020 को इसकी छोटी बहन के साथ उक्त आरोपी रोहन मिश्रा के नाम से फर्जी वेबसाईट के माध्यम से शादी करने का झांसा देकर एवं भारत में सेटल होने के नाम पर पीड़िता से 24,07,500 (चौबिस लाख सात हजार पांच सौ) की ठगी की गई है।
अपराध कायम कटने के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी सरगुजा रेंज के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कोरिया चन्द्रमोहन सिह के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक डॉ. पंकज शुक्ला व उप पुलिस अधीक्षक धीरेन्द्र पटेल के नेतृत्व में सायबर टीम कोरिया द्वारा मामले की पतासाजी की जाने लगी।
प्रकरण में देखा गया कि आरोपी के द्वारा व्हाट्सएप का उपयोग किया गया है। सायबर टीम द्वारा प्रकरण के सभी बिन्दुओं का बारीकी से विश्लेषण कर आरोपी की पहचान करने में सफलता पाई गई। आरोपी का नाम एजिडे पिटर चिनाका आ. एजिडे ओबिना उम्र 30 वर्ष निवासी 17 सेटेलाईट न्यू टॉउन लागोस नाईजीरिया हाल मुकाम टावर नं0 केएम 21 फ्लैट नं. 204 जेपी कोसमोस सेक्टर 134 नोएडा (उ0प्र0) था जो रोहन मिश्रा, अरूण राय इत्यादि नाम से धोखाधड़ी किया करता था। उपरोक्त अपराध की विवेचना के दौरान विशेष टीम को दिल्ली, नोएडा (उत्तरप्रदेश) रवाना किया गया था। टीम द्वारा आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी से पूछताछ किया गया।
हिमाचल प्रदेश इन सभी राज्यों में भी अपने आप को डॅाक्टर, इंजीनियर, बिजनेसमैन बताकर अपने झांसे में लेकर लाखों रूपये की ठगी की है तथा ठगी की रकम को कुछ अपने पास रख बाकी शेष रकम को नाईजीरिया ट्रांसफर कर देता था। इसके पास से 2 नग पासपोर्ट मिला जिसमें एक फर्जी पासपोर्ट 2 नग, नाईजीरियन डेबिट कार्ड 1 नग, एसबीआई डेबिट कार्ड 4 नग, मोबाईल हैण्डसेट 14 नग, सीम कार्ड 1 वाईफाई डिवाइस 1 नग लैपटॉप जब्त किया गया। आरोपी के पासपोर्ट एवं विजा का अवलोकन किया गया जिसकी मियाद समाप्त हो चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS