कोविड माक ड्रिल : दवाइयों और आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों ने किया अलर्ट...

कोविड माक ड्रिल : दवाइयों और आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों ने किया अलर्ट...
X
कोरोना के खतरे को देखते हुए छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और कोरिया जिले में भी कोरोना को लेकर प्रशासन व स्वास्थ्य अमला अलर्ट मोड़ पर है.. पढ़िए पूरी खबर...

रविकांत सिंह राजपूत-कोरिया/मनेन्द्रगढ़। चीन में फैल रहे कोरोना के खतरे को देखते हुए छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और कोरिया जिले में भी कोरोना को लेकर प्रशासन व स्वास्थ्य अमला अलर्ट मोड़ पर है। मंगलवार को जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में कोरोना को लेकर मॉकड्रिल हुआ।

उल्लेखनीय है कि मॉकड्रिल के बीच सेंट्रल हॉस्पिटल में स्थित कोविड केयर सेंटर में जिला मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी सुरेश तिवारी मौजूद थे। वही कोरिया जिला के जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के कंचनपुर स्थित कोविड हॉस्पिटल में मॉकड्रिल के बीच कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आर एस सेंगर मौजूद थे। मॉकड्रिल के समय एम्बुलेंस से मरीज को लाने ले जाने का ट्रायल हुआ। अस्पताल में बेड से लेकर दवाइयों और आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था को स्वास्थ्य अधिकारियों ने देखा। अधिकारियों ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर पर्याप्त मात्रा में दवाइयां और आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था है।


Tags

Next Story