धरने पर बैठे कोयलीबेड़ा के शिक्षक, कहा- जब तक एरियर्स नहीं, तब तक काम नहीं

कांकेर (कोयलीबेड़ा)। संविलियन के बावजूद वेतनवृद्धि संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे शिक्षकों ने आज कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा में धरना जारी रखा है। आंदोलनकारी शिक्षकों का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा, मांगें पूरी होने के साथ यह धरना आंदोलन स्वमेव खत्म हो जाएगा।
कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा में नवीन शिक्षक संघ का धरना जारी है। इस धरने में शिक्षकों ने संविलियन के बाद व पूर्व वेतनवृद्धि से संबंधित कुछ मांगें एसडीएम के सामने रखी है। शिक्षकों ने यह भी बताया कि बलविंदर कौर, होरी लाल साहू, अर्चितव्रत राय, गोपाल सरकार, गुरुदास बनर्जी, अरुण कुमार रावते, जागृति पटेल, सहदई नाग, ईश्वरी साहू, अरुण सिन्हा, देवराज तितराम, लालमन पटेल आदि कई ऐसे एलबी संवर्ग के शिक्षक हैं, जिनका एरियर भुगतान नहीं हुआ है। शिक्षकों ने यह भी बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा अकारण कुछ शिक्षकों की वेतनवृद्धि रोक दी गई। इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग शिक्षकों ने एसडीएम से की है। मांगें पूरी न होने तक धरना के जारी रहने की बात भी उन्होंने अपने पत्र में कहा है। पढ़िए शिक्षकों का पत्र एसडीएम के लिए-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS