CG Politics : कुमारी सैलजा बोलीं, किसी का टिकट काटा नहीं, उनको रेस्ट दिया गया है... कैसे दिया उदाहरण, पढ़िए

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों की रणभेरी बज चुकी है, सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है। कांग्रेस ने 2023 के चुनावी रण में 22 विधायकों के टिकट काट दिए हैं, टिकट कटने को लेकर पार्टी में विरोध के सुर भी फूटने लगे हैं।कांग्रेस के 22 विधायकों(MLA) के टिकट काटने को लेकर छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने बड़ा बयान दिया है।
विधायकों के टिकट कटने को लेकर जब पीसीसी प्रभारी कुमारी सैलजा(PCC in-charge Kumari Selja) से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, क्रिकेट में कई बार प्लेयर रेस्ट लेते हैं और उनकी जगह दूसरे प्लेयर खेलने के लिए आते हैं। कांग्रेस के टिकट वितरण में भी ऐसा ही हुआ है, पहले उन्हें मौका दिया गया था इसलिए वे अब रेस्ट कर रहे हैं। हम मेहनत करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को सरकार, संगठन में एडजस्ट करेंगे। चुनावी घोसणा पत्र(election manifesto) को लेकर उन्होंने कहा कि, कांग्रेस का घोषणापत्र जल्द होगा जारी होगा हमने जनता से इस बार भी कई वादे किए हैं। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, घोषणापत्र को लेकर बीजेपी सदमे में है इसलिए मौन है।
सिंधी अकादमी के डायरेक्टर वासवानी ने दिया इस्तीफा
टिकट को लेकर कांग्रेस के अंदर खाने में बगावत के सुर फूटने शुरू हो गए हैं। चाहे वह रायपुर दक्षिण से महंत रामसुंदर दास को हो या फिर अब कुलदीप जुनेजा हो। ज्ञात हो कि, महंत रामसुंदर दास को रायपुर दक्षिण से टिकट मिलते ही महापौर एजाज ढेबर के समर्थकों ने सड़क में उतरकर अपना विरोध दर्ज करवाया था। सोमवार को रायपुर उत्तर(Raipur North) से कुलदीप जुनेजा(Kuldeep Juneja) को टिकट मिलते ही सिंधी अकादमी के डायरेक्टर अर्जुनदास वासवानी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अर्जुनदास वासवानी रायपुर उत्तर से टिकट के लिए दावेदारी कर रहे थे। सीएम भूपेश बघेल को इस्तीफा भेजते हुए उन्होंने कांग्रेस पर सिंधी समाज की उपेक्षा का आरोप लगाया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS