मजदूर दिवस : श्रमिकों के सम्मान में पीसीसी चीफ ने परिवार के साथ खाया 'बोरे बासी', देखिए वीडियो...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ियों से 1 मई यानी मजदूर दिवस पर अपील की है कि वह गर्मी के मौसम में बोरे-बासी खाएं। दरअसल छत्तीसगढ़ की संस्कृति चावल को पानी में भिगोकर खाने वाले व्यंजन बोरे बासी का अहम स्थान है। सीएम की अपील पर छत्तीसगढ़ सहित देश-विदेश में भी बोरे बासी अभियान का असर दिखने लगा है।
दरअसल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने रविवार को परिवार के साथ जमीन पर बैठकर बोरे बासी खाया। पीसीसी चीफ ने बोरे बासी खाते हुए एक वीडियो भी जारी किया है। बता दें कि मंत्री, विधायक समेत सभी अधिकरी-कर्मचारी और आम जनता भी बोरे बासी खाकर फोटो या वीडियो ट्वीट कर रहे हैं। वहीं देश-विदेश के कोने-कोने में बसे छत्तीसगढ़ के लोग भी बोरे-बासी खाकर श्रम का सम्मान कर रहे हैं। देखिए वीडियो-
चलो आज #श्रमिक_दिवस छत्तीसगढ़ी व्यंजन #बोरे_बासी खा कर मनायें।
— RK Vij (@ipsvijrk) May 1, 2022
बोरे_बासी ठंडा-ठंडा कूल-कूल#LabourDay2022 #CGModel #BoreBaasi pic.twitter.com/gZ0fO6YvC2
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS