लखमा की हत्या : नक्सलियों ने देर रात गांव में बोला धावा, घर से निकालकर धारदार हथियार से की हत्या

लखमा की हत्या : नक्सलियों ने देर रात गांव में बोला धावा, घर से निकालकर धारदार हथियार से की हत्या
X
रविवार की देर रात नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले में गुड़से ग्राम के कलारपारा में रहने वाले ग्राम कोटवार लखमा मरकाम की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पढ़िए पूरी खबर...

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बसतर क्षेत्र में नक्सली उत्पात चरम पर है। ग्रामीणों की हत्याएं और निर्माण कार्यों में लगे वाहनों को आग के हवाले करने की खबरें रोज मिलने लगी हैं। इसी कड़ी में रविवार की देर रात नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले में गुड़से ग्राम के कलारपारा में रहने वाले ग्राम कोटवार लखमा मरकाम की धारदार हथियार से हत्या कर दी। ग्रामीणों के मुताबिक नक्सली बड़ी संख्या में देर रात गांव पहुंचे थे। उन्होंने कोटवार लखमा को बाहर बुलाया और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। ग्रामीण इस हत्या को नक्सली वारदात बता रहे हैं वहीं पुलिस इस हत्या के पीदे अज्ञात हमलावर का हाथ बता रही है। दंतेवाड़ा जिले का गुड़से ग्राम कटेकल्याण थाना क्षेत्र में आता है। बताया जाता है कि हर साल गर्मी के सीजन में नक्सली ज्यादा उत्पात मचाते हैं। इस लिहाज से बरसात से पहले तक नक्सलियों का उत्पात चरम पर रहने वाला है।

Tags

Next Story