मोबाइल के लिए बहाया लाखों लीटर पानी : फूड इंस्पेक्टर के साथ एसडीओ पर गिरेगी गाज...

कांकेर- मोबाइल खोजने के लिए खेरकेटा जलाशय से 21 लाख लीटर पानी बर्बाद करने वाले फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को निलंबित कर दिया गया था और अब उन्हें ऐसा करने की मंजूरी देने वाले एसडीओ पर कार्यवाही हो सकती है। इस मामले में कलेक्टर ने पत्र लिखकर जल संसाधन विभाग के सचिव से कहा कि, एसडीओ के खिलाफ कार्यवाही करें। जिसके बाद कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने SDO आरसी धींवर को नोटिस जारी किया था। नोटिस जारी करने के 24 घंटे के अंदर जबाव देने को कहा था। वैसे तो धींवर ने इस बात जबाव दे दिया, लेकिन कलेक्टर साहब इस बात से इतफाक नहीं रखते, इसी वजह से उन्होंने कार्रवाई करने को कहा है।
पिकनिक बनाने गए थे...तब गिरा था फोन...
बता दें, 21 मई को फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास पिकनिक मनाने के लिए दोस्तों के साथ परलकोट बांध गए थे। इस दौरान उनका लाखों रुपए का मोबाइल पानी में गिर गया। इस बात से वे इतना परेशान हो गए कि, उन्होंने डैम का 21 लाख लीटर पानी बाहर निकलवा दिया। जिस दिन फूड इंस्पेक्टर का मोबाइल खोया था, उसके अगले दिन ग्रामीणों और गोताखोर से मोबाइल की खोज कराई गई, जब नहीं मिला तो 4 दिनों तक पंप के जरिए डैम का पानी बर्बाद कर दिया। इस पानी का इस्तेमाल ग्रामीण करते है, इससे करीब डेढ़ हजार एकड़ खेत की सिंचाई हो सकती थी। लेकिन एक मोबाइल के लिए पानी को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया। इतना सब होने के बाद जानकारी मिली कि, एसडीओ ने ऐसा करने की अनुमति दी थी।
डैम से पानी निकालने की जानकारी मेरे पास नहीं है- एसडीओ
डैम से मोबाइल निकालने को लेकर एसडीओ ने मंजूरी दी थी। तो अब प्रशासन एसडीओ पर कार्यवाही कर सकता है। पहले से ही एसडीओ को नोटिस भेजा गया है। जिसके बाद एसडीओ ने जवाब में कहा कि, उन्होंने नहीं दी थी पानी निकालने की मंजूरी, उन्हें डैम से पानी खाली की सूचना तक नहीं मिली, इस तरह के जबाव से प्रशासन असंतुष्ट है। जिसको लेकर कलेक्टर ने कार्यवाही के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS