दिनदहाड़े लाखों की उठाईगिरी : बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे किसान की बाइक से उठाईगीरों ने पार कर दिया रुपयों से भरा थैला

उमेश यादव-कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहा एक किसान उठाईगिरी का शिकार हो गया। बरपाली चौक पर किसान राकेश गभेल चाय पीने के लिए रुका हुआ था। इसी दौरान मौका पाकर अज्ञात बाइक सवारों ने दुपहिया वाहन की डिग्गी में रखे 8 लाख 16 हजार रुपयों से भरे थैले को पार कर दिया। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, किसान और आसपास मौजूद लोगों ने उठाईगिरों को रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे अपनी बाइक में रफ्तार के साथ फरार हो गए। बैंक से पैसे निकालकर चाय पीने के लिए रुकना एक किसान को काफी महंगा पड़ गया। माना जा रहा है कि उठाइगीर बैंक से ही रेकी कर रहे होंगे। बाइक सवार दो बदमाशों ने किसान की दुपहिया वाहन की डिग्गी में रखे 8 लाख 16 हजार रुपयों से भरे थैले को लेकर फरार हो गए।
बरपाली सहकारी बैंक से निकाले पैसे
किसान राकेश गभेल ने बताया कि वो बरपाली स्थित सहकारी बैंक से 8 लाख 16 हजार रुपए निकालकर उसे एक थैले में रखा। इसके बाद वह अपनी बाइक की डिग्गी में रखकर घर जाने के लिए निकला। इसी बीच मौका पाकर लुटेरों ने रुपयों से भरे उसके थैले को लेकर फरार हो गए। किसान और स्थानीय लोग जब तक हरकत में आते दोनों मौका पाकर फरार हो गये।
बुरी तरह से घबराकर किसान पहुंचा थाने
एक झटके में लाखों का चूना लगने से किसान के तोते उड़ गए। वह बुरी तरह से घबराकर उरगा थाना पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। पुलिस भी तत्काल हरकत में आई और नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश में जुट गई। हालांकि आरोपियों की अब तक किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी है। अपराध कायम कर पुलिस जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS