लाखों की पानी टंकी बना शो पीस : सालभर से नहीं हो पा रही पानी सप्लाई... बनाने वाले ने भी किया है कमाल, सीढ़ी बनाई ही नहीं... कैसे हो सफाई

लाखों की पानी टंकी बना शो पीस : सालभर से नहीं हो पा रही पानी सप्लाई... बनाने वाले ने भी किया है कमाल, सीढ़ी बनाई ही नहीं... कैसे हो सफाई
X
लाखों की लागत से एक बिना सीढ़ी की पानी टंकी और बाल उद्यान का निर्माण किया गया। लेकिन बिना सीढ़ी वाली इस पानी टंकी की साफ-सफाई और रख रखाव अच्छे से नहीं हो रहा है। पढ़िए पूरी खबर...

राजा शर्मा-डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पेयजल की मौलिक आवश्यकता के लिए केंद्र और राज्य की सरकारें कई योजनाएं चला रही हैं। आम जन तक उनका लाभ पहुंचे इस पर भी बहुत जोर दिया जा रहा है। लेकिन छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी कहे जाने वाले प्रसिद्ध तीर्थ स्थल डोंगरगढ़ में पेयजल की स्थिति बहुत खराब दिखाई दे रही है। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 8 के वार्डवासी पेयजल को लेकर करीब एक साल से बहुत परेशान हैं। नगर पालिका द्वारा यहां 2 वर्ष पूर्व एक पेयजल की टंकी और एक छोटा बाल उद्यान का निर्माण किया गया था। लेकिन रखरखाव नहीं होने के कारण वार्डवासियों को लाभ नहीं मिल सका।

1 वर्ष से खराब पड़ी पानी की टंकी

दरअसल, डोंगरगढ़ नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत स्थित वार्ड नंबर 8 छीरपानी में 2020 में पानी टंकी एवं गार्डन निर्माण वार्डवासियों की प्रमुख समस्याओं को देखते हुए किया गया था। लेकिन लाखों रुपए खर्च कर बनाए गए इस पानी टंकी का उपयोग वार्डवासी 1 वर्ष भी ढंग से नहीं कर पाए और पानी टंकी और गार्डन 1 वर्ष में ही पूर्ण रूप से जर्जर अवस्था में पहुंच गया। लाखों रुपए से बनी पानी टंकी उपयोगहीन हो गई है। जिसके कारण वार्डवासी काफी ज्यादा परेशान हैं।

रख रखाव नहीं होने कारण पानी टंकी ख़राब

बता दें कि, डोंगरगढ़ के इस वार्ड में कुछ वर्ष पूर्व लाखों की लागत से एक बिना सीढ़ी की पानी टंकी और बाल उद्यान का निर्माण किया गया। लेकिन बिना सीढ़ी वाली इस पानी टंकी की साफ-सफाई और रख रखाव अच्छे से नहीं हो रहा है। जिसके कारण लाखों की लागत से बने इस उद्यान की वर्तमान स्थिति बद से बद्तर हो गई है। वहीं टंकी में पानी भरने वाला बोर पिछले एक साल से बंद है। वहीं नल की टोटियां पाइप के साथ गायब हैं। पेयजल आपूर्ति का दूसरा बोर भी खराब हो चुका है। ठंड के इस मौसम में पेय जल की समस्या को देख कर आप आने वाले समय के भीषण संकट का अंदाजा लगा सकते हैं।

Tags

Next Story