अनशन करने वाले अफसर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाखों के घोटाले के मामले कार्रवाई की मांग लेकर बैठे थे धरने पर

अनशन करने वाले अफसर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाखों के घोटाले के मामले कार्रवाई की मांग लेकर बैठे थे धरने पर
X
अधिकारी ने भ्रष्टाचार और घोटाले की जांच के बावजूद दोषी शासकीयकर्मी के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने को लेकर आज से अपने ही घर में अनशन पर बैठ कर सत्याग्रह शुरु कर दिया था। पढ़िए पूरी खबर-

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद में अनशन पर बैठे महिला एवं बाल विकास विभाग के अफसर सुधाकर बोदले को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपने ही विभाग के दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से नाराज सुधाकर बोदले धरने पर बैठे थे। अधिकारी ने भ्रष्टाचार और घोटाले की जांच के बावजूद दोषी शासकीयकर्मी के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने को लेकर आज से अपने ही घर में अनशन पर बैठ कर सत्याग्रह शुरु कर दिया था। पहले अधिकारी ने अनशन के लिए कलेक्टर से जगह देने की अनुमति मांगी, लेकिन अनुमति नहीं मिलने पर अपने घर से अनशन शुरू कर दिया था।

मामला महासमुंद के महिला एवं बाल विकास विभाग का है, जहां पिछले दो सालों में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और रेडी टू ईट योजना में 30 लाख रुपये की गड़बड़ी और घोटाले का उजागर जिला महिला बाल विकास अधिकारी ने किया, जिसकी शिकायत इन्होंने उच्च अधिकारियों से भी की, लेकिन आज तक मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई और मामला ठंडे बस्ते में चले गया।

इससे क्षुब्ध होकर जिला महिला बाल विकास अधिकारी ने कलेक्टर से अनशन पर बैठने के लिए अनुमति एवं स्थान की मांग की थी। अनुमति न मिलने पर जिला महिला बाल विकास अधिकारी सुधाकर बोंदले आज से अपने घर के पोर्च में ही अनशन पर बैठ गये थे। सुधाकर बोंदले को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उन्हें बिना अनुमति के अनशन पर बैठने के लिए प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद एसडीएम न्यायालय में पेश किये जायेंगे।

Tags

Next Story