कॉल करके लगाया लाखों का चूना: केवाईसी अपडेट के नाम पर प्रभारी प्राचार्य से ठगी, लगभग पांच लाख रुपए कर दिए पार

कॉल करके लगाया लाखों का चूना: केवाईसी अपडेट के नाम पर प्रभारी प्राचार्य से ठगी, लगभग पांच लाख रुपए कर दिए पार
X
KYC अपडेट के नाम पर प्रभारी प्राचार्य से ठगी हो गई है। प्राचार्य ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। पढ़िए पूरी खबर.....

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में केवाईसी अपडेट के नाम पर प्रभारी प्राचार्य से ठगी हो गई है। जिसे लेकर पीड़ित ने बालोद थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, बालोद जिले के ग्राम घुमका निवासी मिश्रीलाल ठाकुर डौंडीलोहारा के ग्राम घीना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ हैं। उनके साथ ऑनलाइन ठगी हो गई। ठग ने कॉल करके केवाईसी अपडेट करने के नाम पर जानकारी ली फिर पर्सनल अकाउंट से 55 हजार निकाल लिए। इसके बाद अगले दिन दोबारा कॉल कर स्कूल के सरकारी अकाउंट की केवाईसी अपडेट करने जानकारी लेकर 4 लाख 36 रुपए पार कर दिए। ठगी के शिकार होने की जानकारी लगते ही प्राचार्य ने बालोद थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया। इसके बाद से पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है।

पुलिस ने पर्सनल और अकाउंट से जुड़ी जानकारी न देने की अपील की

हालांकि, पुलिस प्रशासन और मीडिया लगातार खबरों के माध्यम से ऑनलाइन ठगी से बचने की खबरें प्रसारित कर रही है इसके बाद भी लोग इस तरह की ठगी के शिकार हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने किसी भी अज्ञात व्यक्ति को फोन पर अपने पर्सनल और अकाउंट से जुड़ी जानकारी न देने की अपील की है।

Tags

Next Story