निगम कर्मियों को वेतन के लाले : महापौर कश्मीर की सैर पर, धरने पर बैठे कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने भेजा जेल... वहां भी अनशन जारी

निगम कर्मियों को वेतन के लाले : महापौर कश्मीर की सैर पर, धरने पर बैठे कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने भेजा जेल... वहां भी अनशन जारी
X
कर्मचारी भूखे मर रहे हैं, घर में पड़े गहने जेवर बेच रहे हैं और कर्मचारियों की आवाज उठाने वालों को जेल भेजा जा रहा है। पढ़िए क्या है पूरा मामला....

रविकांत सिंह राजपूत-मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ जिले में जेल भेजे गए कांग्रेस ब्लाक सचिव वीरू खान और पूर्व कांग्रेस नेता प्रकाश त्रिपाठी ने जेल में निर्जला उपवास रखा है। ये दोनो चिरमिरी निगमकर्मियों के वेतन भुगतान की मांग को लेकर कल चिरमिरी में सांकेतिक धरना दे रहे थे। धरना दे रहे सभी युवकों को जेल भेजा गया। सांकेतिक धरना कर रहे युवकों को चिरमिरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और धारा 151 लगाकर भेज दिया। इधर नगर निगम के कर्मचारियों के घर फांके की नौबत आ गई है, वहीं महापौर महोदया अपने विधायक पति के साथ कश्मीर की वादियों का आनंद ले रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार चिरमिरी नगर निगम के कर्मचारियों को बीते 4 माह से वेतन नही मिला है। इन दोनों नेताओं ने वेतन देने की मांग को लेकर 10 दिन पहले वहां के निगम आयुक्त और एसडीएम को ज्ञापन दिया था। लेकिन फिर भी भुगतान न होने पर कल दोनों नेता चिरमिरी के हल्दीबाड़ी में सांकेतिक धरने पर बैठे थे।

बलपूर्वक उठाकर थाने ले गई पुलिस

2 घण्टे धरना देने के बाद चिरमिरी पुलिस बल पूर्वक इन्हें उठाकर थाने ले गयी और जेल भेज दिया। चिरमिरी नगर निगम में कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल की पत्नी कंचन जायसवाल महापौर हैं। यह दोनों नेता सोशल मीडिया पर बार-बार कर्मचारियों के वेतन भुगतान की मांग को लेकर पोस्ट करते आ रहे थे।

व्यवसायी ने विरोध स्वरूप बांटा था राशन

इससे पहले चिरमिरी के सब्जी व्यवसायी चंदन गुप्ता ने चिरमिरी नगर निगम के सामने राशन और सब्जी दुकान लगाकर निगमकर्मियों को एक-एक माह का राशन और सब्जी वितरण किया था।

महापौर ने सीएम से मांगी थी मदद

लगभग 1 सप्ताह पहले महापौर कंचन जायसवाल ने निगमकर्मियों के वेतन भुगतान को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र भी लिखा था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि अगर कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं होता है तो आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। महापौर के इस पत्र की अनुशंसा उनके विधायक पति विनय जायसवाल ने भी की थी। पत्र में कांग्रेस के कई पार्षदों और एल्डरमैन ने भी हस्ताक्षर किए थे।

कर्मचारी परेशान, महापौर अपने विधायक पति के साथ कश्मीर की सैर पर

चिरमिरी नगर निगम की महापौर कंचन जायसवाल अभी अपने पति विधायक विनय जायसवाल के साथ कश्मीर की सैर का आनंद उठा रहे हैं। कर्मचारी भूखे मर रहे हैं घर के गहने जेवर बेच रहे हैं कर्मचारियों की आवाज उठाने वाले को जेल भेजा जा रहा है।



Tags

Next Story