जमीन विवाद : जमीन के बंटवारे को लेकर एक ही परिवार के लोगों में खूनी संघर्ष,मंझले भाई की गई जान

जमीन विवाद : जमीन के बंटवारे को लेकर एक ही परिवार के लोगों में खूनी संघर्ष,मंझले भाई की गई जान
X
जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों के खूनी संघर्ष में मंझले भाई की जान चली गई। इसके बाद इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दर्दनाक हत्याकांड के मामले में पुलिस ने छोटे भाई को हिरासत में लेकर जेल भेजने की कार्रवाई की है। पढ़िए पूरी खबर ...

एनिशपुरी गोस्वामी - मोहला मानपुर। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के ग्राम कोसमी में जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों के खूनी संघर्ष में मंझले भाई की जान चली गई। इसके बाद इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दर्दनाक हत्याकांड के मामले में पुलिस ने छोटे भाई को हिरासत में लेकर जेल भेजने की कार्रवाई की है। यह पूरा मामला खडगांव थाना क्षेत्र का है।

उल्लेखनीय है कि प्रार्थी रोहित कुमार मण्डावी पिता स्व. ठुबाराम मण्डावी निवासी साहू पारा कोसमी खडगांव थाना पहुंचकर अपने मंझले भाई ओम प्रकाश मण्डावी की मृत्यु के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका छोटा भाई आरोपी राम प्रसाद मण्डावी जमीन बटवारा को लेकर ओमप्रकाश मण्डावी को पीट पीट कर मार डाला। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचित मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी की पतासाजी कर 6 घंटे के भीतर आरोपी को हिरासत में ले लिया। फ़िलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है

1 आरोपी तक पहुंचने पुलिस को करना पड़ा मशक्कत-शनिवार देर शाम हत्या करने के बाद आरोपी पूरी रात गयाब था पतासाजी हेतु थाना प्रभारी उप निरी, नरेन्द्र कुमार मिश्रा, सउनि गंगसाय किरंगे प्र. आर. रमेश कोरेटी प्र.आर. जयचंद माहला, आर, संतोष ठाकुर, आर रवि साहू, आर. बिसाहू यादव आर, कलेश नेताम एंव आर ,देवेन्द्र ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।

संपत्ति विवाद में गई मंझले भाई की जान

बता दें कि, 2 जो भाई पाल रहा था उसी की हत्या-मृतक ओमप्रकाश अपने साथ अपने छोटे भाई को भी साथ रखते हुए उसकी सफल जिंदगी के लिए परिश्रम कर रहा था परंतु तामसी प्रवृत्ति के भाई ने जमीन बंटवारा के नाम पर अपने ही बड़े भाई को पीट पीट कर मार डाला।

Tags

Next Story