CG News: 25 लाख की लाटरी के लालच में बेचीं जमीन...किसान से हुई लाखों की ठगी, जाने कैसे लालच में किसान 18 लाख गवाएं

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। 25 लाख रुपए की लाटरी के चक्कर में किसान से 18 लाख रुपए की ठगी कर ली गयी है। किसान पिछले नौ महीने से लॉटरी के पैसे पाने की लालच में ठगों को 40 किस्तों में पैसे भेजता रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दामापुर चौकी क्षेत्र के तुलसीखैरा गांव में किसान शत्रुहन कुमार के मोबाइल पर 25 लाख रुपए की लॉटरी निकलने का मैसेज आया था। इनाम के पैसों की लालच में जब उसने मैसेज का रिप्लाई किया, तो उसे अनजान नंबर से फ़ोन आने लगे। जिसके बाद उसे 25 लाख की लॉटरी लगने का झांसा दिया गया, झांसे में आते ही लॉटरी के 25 लाख रुपए देने के एवज में उससे प्रोसेसिंग फीस की मांगी गई। लालच में पड़कर पीड़ित किसान ने पैसे ट्रांसफर करता रहा।
40 किस्तों में भेजी रकम
पिछले नौ महीने से किसान किस्तों में पैसा भेजता रहा, उसने जमीन बेची और उसमे मिले 18 लाख रुपए ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। तब भी लॉटरी के 25 लाख रुपए नहीं मिले। तब जाकर उसने थाने में एफआईआर दर्ज कराई, पंडरिया एसडीओपी पंकज पटेल ने बताया कि जिन खातों में रुपए ट्रांसफर किए गए, उनकी जांच की जा रही हैं। जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगेउन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील किया है कि, इस तरह के लॉटरी के चक्कर में न पड़े। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमे लोगों के साथ ठगी हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS