जटगा-एतमानगर के जंगलों में घूम रहा हाथियों का बड़ा दल : दहशत में ग्रामीण, मुनादी कराकर विभाग ने निभाया अपना कर्तव्य...

जटगा-एतमानगर के जंगलों में घूम रहा हाथियों का बड़ा दल : दहशत में ग्रामीण, मुनादी कराकर विभाग ने निभाया अपना कर्तव्य...
X
कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के जंगल में एक बार फिर 49 हाथियों का दल विचरण करते हुए देखा गया है। ये हाथी का झुंड जटगा और ऐतमानगर रेंज में अलग-अलग झुंड बनाकर घूम रहे है। पढ़िये पूरी खबर-

कोरबा। कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के जंगल में एक बार फिर 49 हाथियों का दल विचरण करते हुए देखा गया है। ये हाथी का झुंड जटगा और ऐतमानगर रेंज में अलग-अलग झुंड बनाकर घूम रहे है।

दरअसल, कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के जंगल में एक बार फिर 49 हाथियों का दल विचरण करते हुए देखा गया है। ये झुंड जटगा और ऐतमानगर रेंज में अलग-अलग घूम रहे है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों पहले हाथी गांव में घुस गए थे और कई मकानों को नुकसान पहुंचाया था। जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल हो गया है। गांव वालों ने इस बात की सूचना वन- विभाग को दी थी। जिसके बाद से वन अमला लगातार हाथियों की मोनिटरिंग कर रहा है। फिलहाल हाथियों का ये दल जंगल में है। हालांकि जंगल से सटे गांव को लोग के बीच डर का माहौल हो गया है। वो रात में जागने को मजबूर हो गये है। वन विभाग द्वारा कोरबी, परला, कापा, नवापारा गांव में मुनादी कराई गई है। साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत भी दी गई है। देखिये वीडियो-




Tags

Next Story