मानसून सत्र का अंतिम दिन : कई मुद्दों पर विपक्ष करेगा ध्यानाकर्षण, सीएम पत्रों को पटल पर रखेंगे...

रायपुर- विधानसभा मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है। 3 दिन से चल रहा मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। यानी आज भी सदन में हंगामा हो सकता है। विपक्ष ने सरकार के खिलाफ 109 पन्नों का आरोप पत्र तैयार किया है।
बता दें, प्रश्नकाल के वक्त प्रश्नकाल में आज आदिम जाति विकास मंत्री मोहन मरकाम, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पंचायत मंत्री रवींद्र चौबे, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया विपक्ष के सवालों का जबाव देंगे। इसी बीच सीएम भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री मोहन मरकाम विभिन्न पत्रों को पटल पर रखेंगे।
विपक्ष 32 ध्यानाकर्षण लाएगा...
विधानसभा सत्र के आखिरी दिन नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल प्रदेश में तेंदूपत्ता संगग्राहकों से खरीदी नहीं होने पर जलवायु मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। साथ ही वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवालस और अजय चंद्राकर जल जीवन मिशन की अनियमितता को लेकर स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री से सवाल करेंगे। इसके अलवा अवैध शराब की बिक्री को लेकर आबकारी मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। हाथियों के हमले से जनधन की हानि और कई घरों को नुकसान होने पर वन मंत्री का ध्यान आकर्षित किया जाएगा। वहीं विधायक अजय चंद्राकर भूमाफिया द्वारा अवैध प्लाटिंग के लिए पर्यावरण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS