राजनांदगांव की लता को सहकारिता सम्मान, समाज सेवा के क्षेत्र में बनाई अनूठी पहचान

राजनांदगांव। समाजसेवा और सहकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ की राजनांदगांव अध्यक्ष लता तिवारी को आज कुशल फाउंडेशन के द्वारा सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पद्मश्री फूलबासन बाई यादव मौजूद थीं, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय श्रम सहकारी सोसायटी, नई दिल्ली के अध्यक्ष लखन लाल साहू ने की।
गौरतलब है कि लता तिवारी आंगनबाड़ी संगठन के साथ साथ दूसरे सामाजिक संगठनों से भी जुड़ी हुई हैं। लंबे समय से जरूरतमंदों के लिए कार्य करने के कारण उन्हें यह सम्मान आज राजनांदगांव जिले के मुढ़ीपार में दिया गया। इस सम्मान समारोह में आईएआरआई अवार्डेड पुष्पा साहू, खैरागढ़ एसडीएम निष्ठा पांडेय, एसडीओपी जीसी पति, खैरागढ़ जनपद पंचायत सीईओ रोशनी टोप्पो भगत, खैरागढ़ तहसीलदार प्रीतम साहू, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीएस परिहार, जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू, जनपद पंचायत सदस्य तोप सिंह राजपूत समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS