Launch of Vikas Bharat Sankalp Yatra : सीएम साय वर्चुअली और डिप्टी सीएम साव बिलासपुर से करेंगे यात्रा की शुरुआत

रायपुर। पीएम मोदी शनिवार को मध्य्प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे, जहां वे केंद्रीय योजनाओं को लेकर देशभर के हितग्राहियों से चर्चा करेंगे। भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत हर राज्यों में की जाएगी जिसमें सीएम विष्णुदेव वर्चुअली शामिल होंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये छत्तीसगढ़ के चार शहरी क्षेत्र और 70 ग्रामीण क्षेत्रों को शामिल किया जायेगा। जनता को केंद्रीय योजनाओं का लाभ देने के लिए कैंप लगाकर इन योजनाओं को आयोजित किया जायेगा।
डिप्टी सीएम अरुण साव बिलासपुर से करेंगे यात्रा की शुरुआत
प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव बिलासपुर से करेंगे विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ। दोपहर 12 बजे वो रायपुर से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे, जहां 3 बजे वो मुंगेली नाका चौक में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ करेंगे। शाम 7.30 बजे वो एसईसीएल मैदान में स्वदेशी मेला का करेंगे अवलोकन करेंगे। आपको बता दें कि, हाल में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने तीन राज्यों में अपनी सरकार बनाई है। मध्य प्रदेश (MP News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) भी शामिल है। दोनों राज्यों में बीजेपी ने नया सीएम बनाया है। आज का दिन दोनों राज्यों के लिए काफी ज्यादा अहम है क्योंकि आज से भारत सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत यहां होगी। इसकी शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS