हर्ष फायरिंग कर हवा में उड़ाया कानून : कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में महिलाओं ने भी चलाई गोलियां, कार्रवाई की तैयारी में पुलिस

हर्ष फायरिंग कर हवा में उड़ाया कानून : कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में महिलाओं ने भी चलाई गोलियां, कार्रवाई की तैयारी में पुलिस
X
दूल्हा-दुल्हन के साथ ही उनकी मां और परिजनों ने जब हवा में गोलियां दागी तो वहां मौजूद लोगों ने जमकर वाहवाही की। कानूनी तौर पर इस तरह की फायरिंग अमान्य है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर…

जांजगीर। छत्तीसगढ़ के पामगढ़ थाना क्षेत्र में खुशियां मनाते-मनाते कांग्रेसी नेता के परिवार व परिजनों ने कानून को ही अपने हाथ में ले लिया। कांग्रेस नेता के बेटे की शादी के उपलक्ष्य में 12 फरवरी को ग्राम रसौटा में आयोजित आशीर्वाद समारोह में जमकर गोलियां चलाई गईं। यह पूरा मामला कांग्रेसी नेता व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह के परिवार से जुड़ा है।

क्या है मामला : जानकारी के मुताबिक कांग्रेसी नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह के बेटे शांतनु प्रताप सिंह की शादी 10 फरवरी को जांजगीर शहर में सौंदर्या सिंह के साथ हुई। इसके बाद 12 फरवरी को उनके गृह ग्राम रसौटा में आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया था। इस समारोह में दूल्हा-दुल्हन से लेकर रिश्तेदारों तक ने जमकर फायरिंग की। फायरिंग करने वालों ने आसमान में गोलियां चलाईं। देखते ही देखते वहां वाहवाही होने लगी। देखिए वीडियो-

समारोह में पहुंचे कई राजनेता

कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता समारोह में शामिल हुए थे। सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है वह आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम का बताया जाता है। फायरिंग करने वाले इस वीडियो में दिखाई दे रहे हैं।

हर्ष और हवाई फायरिंग

इस दोनों ही तरह की फायरिंग पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। जानकारों की मानें तो ऐसी फायरिंग में किसी की मौत होने पर पुलिस गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर सकती है। हर्ष फायरिंग खासतौर पर शादी-व्याह या जीत के जश्न में की जाती है। ऐसी कई घटनाएं सामने आती रहती हैं जब इस तरह की फायरिंग में एक या एक से अधिक बेवजह मारे जाते हैं।

कार्रवाई की तैयारी में पुलिस

इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा है कि वीडियो की जांच की जाएगी और जितने लोगों ने फायरिंग की बात सामने आएगी सभी पर कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story