भड़भड़ी डेम में लिकेज : अधिकारियों की उदासीनता बन रही किसानों की परेशानी का शबब, नाम मात्र की कर दी रिपेयरिंग-नदी में बह रहा पानी

रवि रजक/गंडई-पंडरिया। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में स्थित गंडई-पंडरिया के भड़भड़ी डेम में अधिकारियों के उदासीनता के चलते पानी नहीं रुक रहा है। रिपेयरिंग के बावजूद गेट लिकेज होने से हजारों टन पानी नदी में बह गया है। इससे खेती-किसानी के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण किसान परेशान है। मिली जानकारी के अनुसार भड़भड़ी डेम का भड़भड़ी पिकअप वियर दाई गेट खराब होने के कारण भड़भड़ी डेम में पानी नही रुक रहा है। पानी डम्प होने के बजाय नदी में बह रहा है, जिसके चलते नहरों में भी पानी नहीं जा रहा। किसानों को रोपा और ब्यासी को लेकर एक बड़ी समस्या सामने आ रही है। पर्याप्त मात्रा में पानी नहर में नहीं मिल रहा, जिसके कारण रोपा और ब्यासी करने में भी लेट हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि इस डेम से क्षेत्र की किसानी निर्भर है और अगर बरसात का पानी इस डेम में डम्प नहीं होता है, तो बिन पानी फसल होना सम्भव नहीं है। इसको लेकर अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उप संभाग छुईखदान की ओर से विगत दिनों अनुविभागीय अधिकारी विद्युत यांत्रिकी लाइट मशीनरी नलकूप और गेट (जल संसाधान) उप संभाग राजनांदगाँव को पत्र लिखा गया है कि पूर्व में किए गए भड़भड़ी पिकअप वियर दाई तट का दूसरा नंबर के गेट का मरम्मत कार्य करने के बावजूद पुनः खराब हो गया है। इसके चलते पानी नहीं रुक रहा है। पानी नाला में बह रहा है। इसको तत्काल मरम्मत करें।
रिपेयरिंग के बावजूद गेट लिकेज होने से हजारों टन पानी बह गया नदी में
बता दें कि कुछ दिन पहले इस दो नम्बर गेट का रिपेरिंग किया गया था। मगर बरसात का पानी भरते ही पानी के दबाव में गेट रेलिंग पट्टी से खिसक गया है। इसके कारण गेट के दोनों तरफ से लिकेज हो गया है और इसी लिकेज से काफी मात्रा में हजारों टन पानी नदी में बह रहा और डेम में पानी नहीं रुक रहा है। आधिकारिक आदेश के बाद बाहर से दो मिस्त्री आये थे, जिनकी ओर से लिकेज को बोरा डाल कर बन्द करने की कोशिश की गई। लेकिन नहीं लगता कि बरसात के पानी को बोरा ज्यादा दिन तक रोक सकेगा, क्योंकि इस डेम में जंगल के अलावा पैलीमेटा बांध का भी पानी छोड़ा जाता है। अभी भी समय रहते अगर इस गेट को अच्छा से नहीं बनाया जाता है तो क्षेत्र के किसानों को पानी को लेकर बड़ी परेशानी का सामना करना होगा। वहीं अब तक नहर में पानी नहीं छोड़ने की जानकारी किसानों ने दी है, जिनके खेतों में बोर है, वहीं रोपा और ब्यासी करते नजर आ रहे हैं।
डेम के ऊपर रेलिंग भी जर्जर, बड़ी दुर्घटना की आशंका
भड़भड़ी डेम के गेट ऊपर बने सीमेंट छड़ का रेलिंग भी जर्जर हो चुका है और लोग इस रेलिंग के सहारे खड़े हो कर आसपास के जंगलों का नजारा देखते हैं। ऐसे में कभी भी रेलिंग टूटने का खतरा बना हुआ है। इसको भी समय रहते बनाने की जरूरत है। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS