CG News : व्याख्याता भुवन लाल साहू शिक्षा गौरव अलंकरण से सम्मानित, पुरस्कार में मिली राशि स्कूल को कर दिया दान

CG News : व्याख्याता भुवन लाल साहू शिक्षा गौरव अलंकरण से सम्मानित, पुरस्कार में मिली राशि स्कूल को कर दिया दान
X
शिक्षक भुवन लाल साहू जब से शिक्षकीय सेवा में आए है तब से ही विद्यालय एवं विद्यार्थियों के प्रति तन, मन ,धन से पूर्ण रूप से समर्पित हैं। गरीब विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उच्च शिक्षा हेतु निरंतर प्रेरित करते आ रहे है। पढ़िए पूरी खबर...

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बेरला विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल लावातरा के व्याख्याता भुवन लाल साहू को संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग के द्वारा मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। व्याख्याता भुवन लाल साहू को पुरस्कार के रूप में 10000 रूपये प्रशासन द्वारा दिए गए लेकिन उन्होंने यह राशि विद्यालय को दान कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्री साहू को संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग के द्वारा मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया और उन्हें पुरस्कार के रूप में 10000 रूपये का चेक भी प्रदान किया गया था। शिक्षक भुवन लाल साहू ने पुरस्कार की यह राशि अपने विद्यालय को दान कर दिया और विद्यालय के प्रति समर्पण भाव का अपना एक अनूठा उदाहरण पेश किया है। श्री साहू ने लावातरा के सरपंच, अध्यक्ष शाला प्रबंधन विकास समिति, विधायक प्रतिनिधि, हाई, पूर्व माध्यमिक और प्राथमिक शाला लावातरा के प्रधान पाठक तथा शिक्षक स्टाफ आदि की उपस्थिति में यह चेक संस्था प्रमुख रविशंकर देशलहरे को दान कर किया है।

गरीब विद्यार्थियों की करते हैं सहायता

शिक्षक भुवन लाल साहू जब से शिक्षकीय सेवा में आए है तब से ही विद्यालय एवं विद्यार्थियों के प्रति तन, मन ,धन से पूर्ण रूप से समर्पित हैं। गरीब विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उच्च शिक्षा हेतु निरंतर प्रेरित करते आ रहे है। जो निर्धन विद्यार्थी अपनी बोर्ड परीक्षा शुल्क या अन्य शुल्क जमा नहीं कर पाते हैं उनका शुल्क भी ये स्वयं जमा कर देते हैं। किसी भी विद्यार्थी को अध्ययन संबंधी किसी भी सामग्री की आवश्यकता होती है तो वो उसे निः शुल्क लाकर दे देते हैं साथ ही विद्यालय में भी किसी समान की आवश्यकता उन्हें महसूस होती है उन्हें भी वे लाकर से देते है। उनके द्वारा गर्मी की छुट्टियों में भी कक्षा लगाकर विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई गई एवम् एनएमएमएस तथा एनटीएसई परीक्षा की तैयारी कर रहे लावातरा के 20 विद्यार्थियों को स्वयं पुस्तक खरीदकर विद्यार्थियों को दिए है जो उनकी एक आदर्श शिक्षक के अनुकरणीय गुणों को प्रदर्शित करते है।

बचपन बिता गरीबी में इसलिए छात्रों की करते हैं सहायता

शिक्षक भुवन लाल साहू ने बताया कि, वह स्वयं एक गरीब परिवार से हैं तथा विद्यार्थी जीवन में उन्हें बहुत अधिक आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इसलिए वे अपने विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान कर दूर करने हेतु हमेशा अग्रणी रहते हैं। ताकि उनके विद्यार्थियों को पढ़ाई में आर्थिक परेशानियों का सामना करना न पड़े। इस अवसर पर उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों एवम् शिक्षकों ने शिक्षक भुवन लाल साहू को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण से सम्मानित होकर लावातरा सहित जिले का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी एवं उनके इस पुनीत कार्य की प्रशंसा की। उनके सम्मान के अवसर पर लावातरा के सरपंच सीता बाई कुर्रे, शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष मुखी राम साहू, विधायक प्रतिनिधि घसिया राम साहू, पूर्व सरपंच साहेब दास कुर्रे, डोमार साहू सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।

Tags

Next Story